जगदलपुर : शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो युवको पर बस्तर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही-टीआई, एमन साहू।

 

जगदलपुर : शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो युवको पर बस्तर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही-टीआई, एमन साहू



दिगर राज्य मध्यप्रदेष से गोवा ब्रांड का अंग्रेजी शराब बिक्री के लिये लाया गया जगदलपुर शहर

कार्टुन में अवैध अंग्रेजी शराब जुमला मात्रा 45 लीटर एवं मो0सा0 क्र0-c g 17 k b 8887 वाहन बरामद।

मध्यप्रदेश की गोवा विस्की अंग्रेजी शराब बरामद

जप्त शराब की कुल कीमत 26250/-रूपये 

आरोपियो पर आबकारी एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही

नाम आरोपी
- 1.लुक्तेश्वर सिन्हा पिता जयराम सिन्हा नि0 ग्राम जैबेल थाना करपावंड
    
2. सुदरन मौर्य पिता सुदरस मौर्य नि0 ग्राम तुरपुरा गोमकापारा भानपुरी




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिला में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी में आगामी 8 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण होली के उद्देश्य से शहर में अवैध रूप से शराब तस्करी करते पाये गये युवको पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। जिस तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।



        ज्ञात हो कि दिनांक 04.03.2023 को शहर में अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो के नेतृत्व में टीम तैयार कर, कुदालगांव चौक एन0एच0-30 पर टीम द्वारा नाकाबंदी किया गया। जहाॅ पर एक व्यक्ति नीला रंग के डिस्कवर मो0सा0 क्रमांक- c g 17 k b 8887 वाहन के पीछे तीन कार्टुन को पाॅलीथिन ढककर रखा लाते मिला जिनसे नाम पता पुछताछ पर अपना नाम लुक्तेश्वर सिन्हा पिता जयराम सिन्हा उम्र 27 साल नि0 ग्राम जैबेल थाना करपावंड का बताया और अंग्रेजी शराब को दिगर राज्य से बिक्री करने जगदलपुर लाना बताया। 



जिसके पास में रखे कार्टुन को चेक करने पर 150 नग 27 बल्क लीटर मिला। जिनके मेमोरण्ड कथन के आधार पर लुक्तेश्वर सिन्हा अपने साथी सुदरन मौर्य निवासी तुरपुरा के साथ मिलकर पांच कार्टुन अवैध शराब गोवा विस्की जुमला शराब 45 लीटर, जुमला कीमती 26250/-रूपये को कोण्डागांव के किसी व्यक्ति से जिनका नाम मालूम नहीं होना बताया और शेष दो कार्टुन में पौवा गोवा विस्की शराब को सुदरन के घर भानपुरी में छिपाना स्वीकार किया। जिसे सुदरन से बरामद कर, आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 



महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-

निरीक्षक - एमन साहू
उपनिरीक्षक- अमित सिदार,प्रमोद ठाकुर
सहा0निरी0 - नीलाम्बर नाग, इंदु शर्मा
प्रआर0- अनंतराम बघेल, उमेश चंदेल
आरक्षक - प्रकाश नायक, युवराज ठाकुर,रवि सरदार,विनोद खेस भुपेन्द्र नेताम एवं गौतम सिन्हा





Post a Comment

0 Comments