कांकेर जिले के चारामा में संचालित शराब की दुकान, जहां हो रही मनमानी
दुकानों पर ओवर रेट पर बिक रही शराब
आबकारी अधिकारी जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करते हैं
छत्तीसगढ़ ( चारामा ) ओम प्रकाश सिंह । शहर में शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है। यह कार्य शराब दुकान मालिक आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर कर रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं।
गौरतलब है कि अंग्रेजी शराब दुकानों में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, वहीं शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।
नाम न उजागर करने की शर्त पर चारामा के एक निवासी का कहना है चारामा में शराब दुकान में बीयर की बोतल का प्रिंट रेट 200 है लेकिन प्रिंट से 20 से 30 रुपए और बड़े शराब की बोतल में 50 रुपए से भी अधिक लिया जाता है ।
मिलावट करते हैं
दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन मिलावटी शराब बेचने में भी काफी माहिर हैं। देसी शराब के क्वार्टर व बोतल में यह लोग आसानी से उसका ढक्कन खोलकर पानी की मिलावट कर बेच रहे हैं। शराब पीने वाले लोग यह सब जानते हैं, लेकिन झगड़े के डर के कारण यह लोग ज्यादा कुछ बोल नहीं पाते और विरोध किए बिना ही शराब खरीदकर चलते जाते है।
0 Comments