जगदलपुर : महिला संबंधी घटित अपराध पर बस्तर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

जगदलपुर : महिला संबंधी घटित अपराध पर बस्तर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।



घटना में शामिल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

घटना को गंभीरता से लेते हुए उमनि० एवं वपुअ० जितेन्द्र सिंह मीणा ने किया था गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । दिनांक 05.03.2023 को प्रार्थिया थाना परपा उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 04.03.2023 को वह परिजनों के साथ मेला देखने ग्राम मावलीपदर गई हुयी थी। रात्रि करीबन 11.30 बजे वह अपने मामा के लड़के के साथ खाना खाने स्कूल के पीछे गई हुयी थी कि वहां अचानक सात व्यक्ति आये और उसके मामा के लड़के को डराने धमकाने लगे जो डरकर वहां से निकल गया पीडिता भी उसके साथ जाने लगी तो सभी लोग प्रार्थीया जान से मारने की धमकी देकर बंन्धक बनाकर जबरदस्ती खींचकर जंगल में तालाब के तरफ ले जाकर बारी बारी से बलात्कार किये। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना दरभा में अपराध क्रमांक 13 / 2023 धारा 376डी, 366, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




मामले में श्रीमान उमनि० एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय निवेदिता पाल के निर्देशानुसार श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय केशलूर
ऐश्वर्य चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय के नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपी एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को घटना दिनॉक को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया था। प्रकरण में फरार दो आरोपी को भी त्वरित कार्यवाही करते हुए
गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हे न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। प्रकरण के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।



गिर० आरोपियों का नाम

1. दुलगो पोडियामी पिता कुमो पोडियामी उम्र 35 साल जाति माडिया

2. बुधराम मडकाम पिता मंगडू उम्र 20 साल जाति माडिया

3. कुम्मा कवासी पिता सोमडू कवासी उम्र 25 साल जाति माडिया

4. आयतु मडकामी पिता बुधरू मडकामी उम्र 25 साल जाति माडिया

5. विधि से संघर्षरत बालक

6. हिडमो कश्यप पिता पण्डरू कश्यप उम्र 32 वर्ष जाति माडिया

7. दशरू कश्यप पिता स्व० लखमु कश्यप उम्र 38 वर्ष जाति माडिया
सभी निवासी गुमडपाल थाना दरभा जिला बस्तर छ0ग0

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी / कर्मचारी

निरीक्षक - धनंजय सिन्हा, लालजी सिन्हा, केशरीचंद साहू, माधुरी नायक,
उपनिरीक्षक- ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, विष्णु प्रसाद यादव,
सउनि0- सुजाता डोरा, भुनेश्वर चंद्रवंशी, घनश्याम मेश्राम,
प्र०आर० अनिल कन्नौजे, गणेश कोर्राम, बुधरू राम बघेल, मानसाय नागेश मंथामणि भोई,
आरक्षक- सुशांति लकडा, बुधराम वट्टी, अलेश्वर किण्डो, महावीर खोब्रागढे, पुष्पराज ठाकुर, मंगलु कश्यप

Post a Comment

0 Comments