सुकमा : थाना एर्राबोर क्षेत्र के ग्राम कोत्तालेण्ड्रा के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़।

 

सुकमा : थाना एर्राबोर क्षेत्र के ग्राम कोत्तालेण्ड्रा के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़।




लगभग आधे घंटे तक चली मुठभेड़।


सर्चिंग के दौरान पकड़े गये 5 नक्सली।


मुठभेड़ में 04-05 नक्सलियों के घायल होने की संभावना।


नेशनल हाईवे 30 में बड़ी घटना के अंजाम देने एकत्रित हुये थे नक्सली ।


डीआरजी एवं जिला बल की संयुक्त कार्यवाही।


छत्तीसगढ़ ( एर्राबोर-सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह ।  जिला सुकमा में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.) एवं सुनील शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुकमा के मार्गदर्शन एवं किरण चव्हाण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, गौरव मण्डल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के निर्देशन तथा निशांत पाठक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दोरनापाल के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 23.03.2023 को नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों के थाना एर्राबोर अंतर्गत ग्राम कोत्तालेण्ड्रा के पास जमा होकर नेशनल हाईवे 30 में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी करने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुकमा, सुनील शर्मा के निर्देशन पर थाना प्रभारी एर्राबोर निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह एवं थाना प्रभारी कोंटा निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में दोनो थानो एवं डीआरजी के बल को नक्सलियों के द्वारा किसी घटना को अंजाम देने से रोकने के लिये नक्सल अभियान पर कोत्तालेण्ड्रा के जंगलों में सर्चिंग के लिये रवाना किया गया था। 



अभियान के दौरान लगभग 11:30 बजे कोत्तालेण्ड्रा के जंगल में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों एवं उपरोक्त सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा की गई बहादूरीपूर्ण जवाबी कार्यवाही से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गई व जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। 



घटना स्थल पर सुरक्षा बलों को 5 नक्सलियों क्रमशः 01 मड़कम भीमा उर्फ पाण्डू पिता जोगा (सीएनएम सदस्य ) उम्र 21 वर्ष निवासी गामापाड़ थाना एर्राबोर, जिला सुकमा जिला सुकमा 02. सोड़ी माड़ा पिता स्व. सुक्का (मिलिशिया सदस्य ) उम्र 20 वर्ष निवासी गामापाड़ थाना एर्राबोर जिला सुकमा 03. मड़कम भीमा पिता स्व. मुका (मिलिशिया सदस्य ) उम्र 22 वर्ष निवासी अरलमपल्ली, थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा 04. माड़वी देवा पिता माड़वी कोसा (मिलिशिया सदस्य ) उम्र 40 वर्ष निवासी गामापाड़, थाना एर्राबोर जिला सुकमा 05. मड़कम जोगा पिता स्व. हुंगा (कृर्षि कमेटी सदस्य ) उम्र 28 वर्ष निवासी भण्डारपदर, थाना भेजी जिला सुकमा को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। 

इसके अलावा 04-05 नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, जिन्हें उनके साथी अपने साथ लेकर भाग गये। दोनो ओर से मुठभेड़ 30 मिनट तक चली । उक्त घटना के संबंध में थाना एर्राबोर में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।





Post a Comment

0 Comments