सुकमा : थाना कोंटा जिला सुकमा पुलिस को अवैध गांजा परिवहन करते हुये आरोपी के कब्जे से 31 किलो 340 ग्राम गांजा पकड़ने में मिली सफलता- टीआई, शिवानंद सिंह।

 

सुकमा :  थाना कोंटा जिला सुकमा पुलिस को अवैध गांजा परिवहन करते हुये आरोपी के कब्जे से 31 किलो 340 ग्राम गांजा पकड़ने में मिली सफलता- टीआई, शिवानंद सिंह





छत्तीसगढ़ ( कोंटा-सुकमा ) ओम प्रकाश सिंह ।  सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा, किरण गंगाराम चव्हाण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुकमा, गौरव मण्डल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोंटा, रोहित शुक्ला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंटा के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देशन पर जिले में नशामुक्ति एवं अवैध गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 13.04.2023 को मुखबीर की सूचना पर आरोपियों राजेश हरिजन पिता स्व० बाला हरिजन उम्र 18 वर्ष साकिन ब्लाक कालोनी कालीमेला थाना कालीमेला जिला मलकानगिरी ओडिशा। 



रविन्द्र गाजवा पिता स्वo बिदेशी गाजवा उम्र 20 वर्ष जाति नाग साकिन ई०पी०डी०पी० कॉलोनी कालीमेला थाना कालीमेला जिला मलकानगिरी ओडिशा को एक पुरानी काले रंग की बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक OR 306562 में अवैध मादक पदार्थ गांजा 31 किलो 340 ग्राम के साथ थाना कोंटा पुलिस निरीक्षक शिवानंद सिंह एवं थाना स्टाफ के द्वारा परिवहन करते हुये मेन रोडढोंढरा राजू ढाबा के पास पकड़ा गया। 



आरोपियों के संयुक्त कब्जे से बरामद अवैध मादक पदार्थ गांजा 31 किलो 340 ग्राम अनुमानित कीमती 3,10,000.00 रूपयें (तीन लाख रूपयें मात्र) व एक पुरानी काले रंग की बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक OR 306562 का अनुमानित कीमती कीमति करीबन 30,000.00 रूपये ( तीस हजार रूपयें मात्र ) एवं अन्य सामान कुल जुमला अनुमानित कीमति करीबन 3,49,200.00 ( तीन लाख उन्चास हजार दो सौ रूपये मात्र ) होना पाया गया। बरामद अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं मोटर सायकल को जप्तकर आरोपियों राजेश हरिजन एवं रविन्द्र गाजवा को गिरफ्तार किया गया एवं थाना कोंटा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Post a Comment

0 Comments