छत्तीसगढ़ : दुर्ग बायपास में स्थित दो हुक्का बार में पुलिस की दबिश,रेस्ट्रोरेन्ट के संचालक और मालिक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार-एसपी, डाॅ. अभिषेक पल्लव।
दुर्ग पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।
हारेगा नशा और जीतेगा दुर्ग अभियान के तहत की गई कार्यवाही।
2 लाख कीमती हुक्का पाट, विभिन्न फुलेवर व अन्य हुक्का सामाग्री जप्त।
सीजी प्राइड और सर्कल लॉज रेस्टोरेन्ट में धुंए का कारोबार किया गया- ध्वस्त।
जिस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीएसपी वैभव बैंकर (भा. पु. से. ) और चौंकी प्रभारी अंजोरा उपनिरी. अपनी टीम के साथ सीजी प्राईड रेस्टोरेंट में दबिश दी जिसमें रेस्टोरेंट के मैनेजर शेख मोहशिन पिता शेख कलीम उम्र 32 वर्ष निवासी ममता नगर राजनांदगांव और रेस्टोरेंट के मालिक हरीश तलरेजा पिता पिंजोमल तलरेजा उम्र 54 वर्ष पता 23 / 2 नेहरू नगर भिलाई से 50,000 कीमती हुक्का के 07 पॉट, विभिन्न फ्लेवर, सिल्वर फाईल, पाईप, कोल इत्यादि जप्त कर अपराध क्रमांक 154 / 23 धारा 4(क), 21 (क) धु.प्र.सं. अधिनियम 2021 के तहत अग्रिम कार्यवाही चौंकी अंजोरा से की जा रही हैं।
कार्यवाही के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि बायपास में ही थाना दुर्ग कोतवाली अंतर्गत सर्कल लॉज रेस्टोरेंट में भी अवैध हुक्का बार संचालित हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीएसपी वैभव बैंकर भापुसे और निरी. एस. एन. सिंह थाना प्रभारी दुर्ग द्वारा टीम लेकर घेरा बंदी कर सर्कल लॉज रेस्टोरेंट में रेड् कार्यवाही की गई।
जिसमें रेस्टोरेंट के संचालक अंकित वैष्णव पिता मनोहर वैष्णव उम्र 29 वर्ष पता खंडेलवाल कालोनी दुर्ग से 1 लाख 50 हजार रूपये कीमती 24 नग हुक्का पॉट, 14 प्रकार के हुक्का फ्लेवर, चीलम, कोल पैकेट, पाईप, नोजल जप्त कर अपराध क्रमांक 279/23 धारा 21 (क) ध्रु.प्र. सं. अधिनियम 2021 के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग कोतवाल से की जा रही हैं।
आरोपी का नाम :- अंकित वैष्णव पिता मनोहर वैष्णव उम्र 29 वर्ष पता खंडेलवाल कालोनी दुर्ग।
2. हरीश तलरेजा पिता पिंजोमल तलरेजा उम्र 54 वर्ष पता 23 / 2 नेहरू नगर भिलाई।
संशोधित अधिनियम के अनुसार हुक्का पीने वाले 10 लोगों पर आर्थिक दंड के इस्तग़ासा की कार्यवाही की गई है।
0 Comments