छत्तीसगढ़ : बस्तर थाना बकावंड पुलिस ने 48 नग अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 1 युवक के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही। आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत दर्ज प्रकरण में एक अंतर्राज्ययीय तस्कर गिरफ्तार। जप्त सामग्री :- 1. एक मेहरून रंग का मारुति सुजुकी स्विफ्ट नंबर, CG-16-B-0755 कीमती करीबन 2,00,000/- रूपये। 2 एक मेहरून रंग का मारूति सुजुकी स्विफ्ट नंबर. CG-16-B-0755 के अंदर डिक्की में 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब किंगफिशर प्रिमियम बियर प्रत्येक पेटी में 12 नग कुल 48 नग प्रत्येक बोतल में 650 एम. एल भरी हुई कुल जुमला मात्रा 31.200 लीटर प्रत्येक बोतल की कीमत 110 /- रूपये कुल जुमला कीमती 5280/- रूपये प्रत्येक बोतल में ऊपर उडिसा शासन का लेबल लगा हुआ। 3. एक नग विवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाईल कीमती करीबन 10,000/- रूपये एवं नगदी रकम 5100 /- रूपयें। नाम आरोपी :- भुपेश बघेल पिता शिरपति बघेल जाति भतरा उम्र – 26 वर्ष साकिन ग्राम सिवनी थान भानपुरी जिला बस्तर (छ0ग0)।

छत्तीसगढ़ : बस्तर थाना बकावंड पुलिस ने 48 नग अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 1 युवक के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही।

आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत दर्ज प्रकरण में एक अंतर्राज्ययीय तस्कर गिरफ्तार।

जप्त सामग्री :-
 (1) एक मेहरून रंग का मारुति सुजुकी स्विफ्ट नंबर, CG-16-B-0755 कीमती करीबन 2,00,000/- रूपये।

(2) एक मेहरून रंग का मारूति सुजुकी स्विफ्ट नंबर. CG-16-B-0755 के अंदर डिक्की में 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब किंगफिशर प्रिमियम बियर प्रत्येक पेटी में 12 नग कुल 48 नग प्रत्येक बोतल में 650 एम. एल भरी हुई कुल जुमला मात्रा 31.200 लीटर प्रत्येक बोतल की कीमत 110 /- रूपये कुल जुमला कीमती 5280/- रूपये प्रत्येक बोतल में ऊपर उडिसा शासन का लेबल लगा हुआ।

(3) एक नग विवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाईल कीमती करीबन 10,000/- रूपये एवं नगदी रकम 5100 /- रूपयें।

नाम आरोपी :-
 भुपेश बघेल पिता शिरपति बघेल जाति भतरा उम्र – 26 वर्ष साकिन ग्राम सिवनी थान भानपुरी जिला बस्तर (छ0ग0)।




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-बकावंड ) ओम प्रकाश सिंह ।  जिला बस्तर में अवैध शराब परिवहन करने वाले अंतर्राज्ययीय तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड गिरफ्तरी अभियान के तहत उमनि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानपुरी घनश्याम कामडे के कुशल मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन करने वाले अंतर्राज्ययीय तस्करो के विरुद्ध अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में थाना प्रभारी बकावंड चंद्रशेखर श्रीवास के नेतृत्व में टीम गठित कर पतासाजी की जा रही थी।



इसी तारतम्य में गठित टीम द्वारा दिनांक 29.04.2023 को मुखबीर सूचना पर ग्रामबदलावंड चौक नाका के पास घेराबंदी कर वाहन चेंकिग दौरान मुखबीर के बताये अनुसार वाहन एक मेहरून रंग का मारूति सुजुकी स्विफ्ट कार नंबर. CG-16-B-0755 आने पर घेराबंदी कर रोककर वाहन चालक को वाहन के उतारकर पुछताछ की गई जिसने अपना नाम भुपेश बघेल पिता शिरपति बघेल जाति भतरा उम्र – 26 वर्ष साकिन सिवनी थाना भानपुरी जिला बस्तर (छ0ग0) का होना बताया। 



जिसके कब्जे से (1) एक मेहरून रंग का मारूति सुजुकी स्विफ्ट नंबर. CG-16-B-0755 कीमती करीबन 2,00,000/- रूपये। 



(2) एक मेहरून रंग का मारूति सुजुकी स्विफ्ट नंबर, CG-16-B-0755 के अंदर डिक्की में 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब किंगफिशर प्रिमियम बियर प्रत्येक पेटी में 12 नग कुल 48 नग प्रत्येक बोतल में 650 एम. एल भरी हुई कुल जुमला मात्रा 31.200 लीटर प्रत्येक बोतल की कीमत 110 /- रूपये कुल जुमला कीमती 5280 /- रूपये प्रत्येक बोतल में ऊपर उडिसा शासन का लेबल लगा हुआ है। 

(3) एक नग विवो कंपनी का एंड्रॉयड मोबाईल कीमती करीबन 10,000/- रूपये एवं नगदी रकम 5100 /- रूपयें को जप्त किया जाकर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया।

इस कार्यवाही में सउनि हेमराज साहू, प्र. आर- 1088 ओंकारनाथ पात्र, प्र. आर - 70 सुखनंदर कोर्राम, प्र. आर - 960 मोहन कश्यप, आर- 651 अमृत कुजूर, आर - 250 नारायण नाग, स. आर 5264 भोलाराम बघेल सैनिक नायक- 74 समन्दुराम सैनिक- 132 संजीत बंजारे की प्रमुख भुमिका रही

Post a Comment

0 Comments