जगदलपुर : भूजल स्त्रोंतो से जल जीवन मिशन के लिये सफल स्त्रोतों का चयन हेतु दर्भा विकासखंड के चिडपाल में दिया गया प्रायोगिक प्रशिक्षण
भू-जल रिचार्जिंग और स्त्रोत स्थल चयन के लिये दो दिवसीय कार्यशाला पूर्ण
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । भूजल रिचार्जिंग और सफल स्त्रोतों के चयन हेतु बस्तर संभाग के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए जा रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन सफल स्त्रोतों के चयन का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही भूजल रिचार्जिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया।
हाईड्रो जिओ लॉजिकल मैप के आधार पर भू-जल स्त्रोतों के चयन हेतु दिए जा रहे इस प्रशिक्षण के दौरान नेशनल रिमोट सेंसिंग सेन्टर हैदराबाद से डॉ० आई.सी.दास. हेड ऑफ डिपार्टमेंट, वाटर सेक्टर, डॉ निनाद बोधनकर विभागाध्यक्ष जिओलॉजि विभाग, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर एवं डॉ० प्रशांत कपिश्वर वरिष्ट वैज्ञानिक छत्तीसगढ़ साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजिकल कौंसिल रायपुर हिंगोरानी, प्रमुख अभियंता (रिटायर्ड) एवं तकनीकी डायरेक्टर वाटर सेनिटेशन कैड सालुशन भोपाल, ए.के. साहू मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जगदलपुर परिक्षेत्र जगदलपुर, जगदीश कुमार अधीक्षण अभियंता जगदलपर, बारापात्रे अधीक्षण अभियंता कोण्डागांव, मडलोई मुख्य अभियंता, (मेकेनिकल), कम्हारे अधीक्षण अभियंता ( मेकेनिकल) रायपुर, सभी जिलो के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं उपअभियंता, उपस्थित थे।
0 Comments