जगदलपुर : " आमचो बस्तर-आमचो पुलिस" के मूल-मंत्र के साथ ग्राम संपर्क अभियान के अंर्तगत जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित।
ग्राम झारउमर गांव और ग्राम आडवाल में जनदर्शन कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस उप महानिरक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा एक तरफ़ अपारधिक और असमाजिक गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरी तरफ आम जनता के मध्य पहुंचकर, पुलिस विभाग से संबंधित समस्या का समाधान कर पुलिस और आम जनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर कम्युनिटी/सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस उप महानिरक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में और नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला और थाना प्रभारी बोधघाट दिलबाग दिलबाग सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आमचो बस्तर-आमचो पुलिस के मूल-मंत्र के साथ ग्राम संपर्क अभियान के अंर्तगत ग्राम झारउमर गांव और ग्राम आडवाल में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जनदर्शन का कार्यक्रम ग्राम झारउमर गांव और ग्राम आडवाल में रखा गया था। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को साइबर संबंधित अपराध और उनसे बचाव के उपाय, महिला/बालिका संबंधित अपराध, गुड-टच बैड-टच, अभिव्यक्ति ऐप, डायल 112, नशिले पदार्थ के दुष्प्रभाव तथा यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। ग्रामीणों को सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। ग्रामीणों को उनके ग्राम के बीट प्रभ व कर्मचारी से अवगत कराकर उनके मोबाइल नंबर तथा पुलिस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर-9479194099 दिया गया, जिनपर ग्रामवासी किसी भी प्रकार की स्थिति में संपर्क कर सकते हैं। ग्रामीणों से ग्राम के संबंध में चर्चा कर वर्तमान में चल रहे सामाजिक-धार्मिक परिस्थितियो से ग्रामवासियों को अवगत करा कर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग हेतु अपिल किया गया। साथ-ही-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों की समस्या व शिकायत के बारे में जानकरी ली गई और संबंधित थाना प्रभारी को उचित वैधनिक कारवाई करने को निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी तथा उपस्थित स्टाफ द्वारा ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या, अपराध या संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकरी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने बताया गया।
जन दर्शन कार्यक्रम का लक्ष्य ग्रामीण और पुलिस के मध्य दुरी को कम करना, ग्रामीणों के मन में पुलिस के प्रति झिझक को दूर करते हुए साकारात्मक छवि बनाना तथा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतू जनता का सहयोग प्राप्त करना है।
ग्राम झारउमर गांव के जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच सुकारूराम बघेल, उपसरपंच फतेबहादुर, भूतपुर्व सरपंच वेणुधर, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष, पंचगण, पटेल, कोटवार सहित लगभाग 400 की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, थाना कोतवाली से थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला, उपनिरीक्षक संजय वट्टी, श्रीमती मीना यादव, सउनि दिनेश उसेंडी सहित थाने के कर्मचारी उपस्थित रहे। जबकी दुसरे कार्यक्रम ग्राम आडवाल में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती जयंती कश्यप, उपसरपंच अमित दास, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप देवांगन, प्राचार्य श्रीमती संगीता मोन, डॉ के. डी. चंद्राकर, विजय सिंह, पंचगण, पटेल, कोटवार सहित लगभाग 250 की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, थाना बोधघाट से थाना प्रभारी निरीक्षक दिलबाग सिंह, उपनिरीक्षक श्रीमती गुनेश्वरी नरेटी, सउनि श्रीमती सुजाता डोरा सहित थाने के कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments