जगदलपुर : दो गुटों में विवाद बढाने या किन्ही जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट / शेयर / फारवर्ड / कमेंट करने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।

 जगदलपुर : दो गुटों में विवाद बढाने या किन्ही जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट / शेयर / फारवर्ड / कमेंट करने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी।



बस्तर पुलिस द्वारा आमजनता से अपील भ्रामक खबरें  ना फैलाये।

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । समस्त सोशल साईट्स के ग्रुप एडमिन ध्यान रखें कि आपके ग्रुप का कोई भी सदस्य आपके ग्रुप में गलत खबर, विवादित पोस्ट, विवादित बातें, साम्प्रदायिक सौहार्द खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटों में विवाद बढाने या किन्ही जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी मेसेज, पोस्ट, चित्र या विडियो फैलाता अथवा प्रसारित करता है तो उस व्यक्ति को ग्रुप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिए मना करें, न माने तो उस व्यक्ति को तत्काल ग्रुप से हटा दें। साथ ही ऐसे पोस्ट करने वाले व्यक्तियों की जानकारी बस्तर पुलिस के कंट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर / व्हाट्सएप नंबर 9479194099 पर अनिवार्य रूप से देवें। 

यदि ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती है तो ग्रुप एडमिन को भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जावेगी तथा उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

इसके अतिरिक्त यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट / शेयर / फारवर्ड / कमेंट करता है, जिससे लोकशांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है या पड़ सकता है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भी भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जावेगी।

अतः सभी से अपील है कि ऐसे असत्य व भ्रामक खबरों को पोस्ट / शेयर / फारवर्ड / कमेंट करने से बचें तथा पता चलने पर बस्तर पुलिस को सूचित करें। Vikash Kumar मोबाईल - 94791-94008 नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर, जिला- बस्तर।



Post a Comment

0 Comments