उत्तर प्रदेश : रायबरेली सरकार के आदेश को धता बता रहा शिक्षा विभाग। हरचंद्रपुर में धड़ल्ले से चल रहे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय।

उत्तर प्रदेश : रायबरेली सरकार के आदेश को धता बता रहा शिक्षा विभाग।

हरचंद्रपुर में धड़ल्ले से चल रहे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय।

उत्तर प्रदेश (हरचंद्रपुर - रायबरेली ) ओम प्रकाश सिंह । सरकार के आदेश के बाद भी जिले में विद्यालय के प्रबन्धकों द्वारा अभिभावकों को गुमराह कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। बिना मान्यता प्राप्त चलाए जा रहे विद्यालयों को शिक्षा विभाग ने अभी तक बन्द नहीं करवाया है और न ही उन पर कोई कार्यवाही की है, जो यह इंगित कर रहा है कि शिक्षा विभाग के आलाधिकारी सरकार के आदेशों को भी नहीं मानते हैं।



हरचन्दपुर क्षेत्र में दर्जनों विद्यालय बिना मान्यता प्रप्त संचालित हो रहे है

सरकार के आदेश के अनुसार विद्यालयों को बन्द न करके सिर्फ कुछ विद्यालय को नोटिस देकर खानापूर्ति का काम किया गया है।

इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र मौर्य ने बताया कि बिना मान्यता प्राप्त कई विद्यालयों को चिन्हित किया गया है। पहले भी कुछ विद्यालयों को नोटिस देकर कार्यवाही की गई है लेकिन चोरी छिपे फिर विद्यालय चालू कर लिए जाते है। अब की कुछ विद्यालय को नोटिस देकर उन पर जुर्मना लगाकर कार्रवाई की जाएगी। खण्ड शिक्षाधिकारी का यह बयान अपने आप में यह इंगित करता है कि वह शासनादेश का पालन करवाने में कितनी रूचि ले रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments