छत्तीसगढ़ : जिला सुकमा के थाना केरलापाल अंतर्गत ग्राम सिरसेट्टी के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़,1 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव,1 नग हथियार सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद। जिले के थाना केरलापाल अंतर्गत ग्राम सिरसेट्टी के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ । 1 नग भरमार बंदूक सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद । मुठभेड़ में 3-4 अन्य नक्सलियों के घायल व मारे जाने की संभावना । डीआरजी, जिलाबल, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : जिला सुकमा के थाना केरलापाल अंतर्गत ग्राम सिरसेट्टी के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़,1 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव,1 नग हथियार सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद।

जिले के थाना केरलापाल अंतर्गत ग्राम सिरसेट्टी के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ ।

1 नग भरमार बंदूक सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद ।

मुठभेड़ में 3-4 अन्य नक्सलियों के घायल व मारे जाने की संभावना ।

डीआरजी, जिलाबल, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही।



छत्तीसगढ़ ( सुकमा-केरलापाल ) ओम प्रकाश सिंह ।  जिला सुकमा में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.) अरविंद कुमार राय उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ (परिचालन सुकमा रेंज), कमलोचन कश्यप उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, के मार्ग-दर्शन एवं सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा, विजय पाण्डे पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा, रतीकांत बेहरा, कमाण्डेन्ट 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, डी. एन. यादव कमाण्डेन्ट 74 वाहिनी सीआरपीएफ, धमेन्द्र कुमार झा कमाण्डेन्ट 165 वाहिनी सीआरपीएफ, नवीन कुमार कमाण्डेन्ट 223 वाहिनी सीआरपीएफ, विजय प्रताप कमाण्डेन्ट 201 वाहिनी कोबरा, किरण चव्हाण अति. पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स जिला सुकमा के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला सुकमा एवं जिला दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र गोगुण्डा के आसपास क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति संबंधी आसूचना पर दिनांक 10.05 2023 को जिला सुकमा एवं दंतेवाड़ा के अलग-अलग कैम्पों से डीआरजी, जिलाबल, एसटीएफ, कोबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी अति संवेदनशील क्षेत्र सूचना स्थल गोगुण्डा, सिमेल व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।




अभियान के वापसी के दौरान दिनांक 11.05.2023 को रात्रि लगभग 09:00 बजे ग्राम सिरसेट्टी के कोडेलपारा के जंगलों में अत्याधुनिक सशस्त्रधारी नक्सलियों द्वारा घात लगाकर पुलिस पार्टी को जान से मारने व हथियार लुटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पोजिशन लेकर आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया, पुलिस पार्टी के बढ़ते दबाव को देख नक्सली अपने आप को घिरता एवं कमजोर पड़ता देख घने जंगल व पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। दोनो ओर से फायरिंग लगभग 20-25 मिनट तक चली।




मुठभेड़ पश्चात् बाद घटना स्थल की सतर्कतापूर्वक बारीकी से सर्चिंग करने पर 1 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव तथा शव के पास से 1 नग भरमार बंदूक, व पिट्ठू मिला। पिट्ठू को चेक करने पर उसके अंदर छर्रा पैकेट, 1 नग गांठ लगा हुआ कोर्डेक्स वायर, 8 नग नान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 6 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 3 नग जिलेटिन रॉड, 5 नग खाली खोखा, दिशा सूचक यंत्र, बड़ा टार्च, इलेक्ट्रिक वायर 2 बंडल, दवाईयां, 1 जोड़ी नक्सली वर्दी, सादे कपड़े, कैंची, पॉलीथीन, नक्सली साहित्य व अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री तथा घटना स्थल से 1 नग टिफिन बम लगभग 8 - 10 किग्रा वजनी बरामद किया गया। संभवतः नक्सलियों द्वारा उक्त टिफिन बम (आईईडी) को पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्ग में प्लांट कर पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने की योजना बना रहे थे।




उक्त मुठभेड़ मे 3-4 नक्सलियों के मारे जाने / घायल होने की संभावना है जिसे नक्सली घसीटते हुए ले जाने की निशान मिले है। मुठभेड़ में मारे गये मृत नक्सली की शिनाख्तगी की कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments