तेलंगाना - छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों की बड़ी साजिश को पुलिस फोर्स ने किया- नाकाम।
विस्फोटकों का जखीरा समेत 10 नक्सली - गिरफ्तार।
तेलंगाना ( छत्तीसगढ़-तेलंगाना ) ओम प्रकाश सिंह । तेलंगाना - छत्तीसगढ़ की सीमा पर पुलिस को नक्सल उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इनमें से 5 नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रहने वाले हैं।
तेलंगाना पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक ट्रैक्टर कार्डेक्स वायर और करीब 500 डेटोनेटर भी बरामद किया है। नक्सली संगठन के शीर्ष नेताओं के आदेश पर नक्सली एक बोलेरो वाहन में बारूदी सुरंग, रॉकेट लॉन्चर और आईईडी बनाने के लिए विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक पुलिस कैंपों और पुलिस फोर्स पर हमले के लिए ले जा रहे थे। तेलंगाना पुलिस ने सोमवार को दुमुगुडेम पुलिस, सीआरपीएफ 141वीं बटालियन की टीम मुलाकानापल्ली वन क्षेत्र के दुम्मुगुडेम मंडल में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। 10 नक्सली एक बोलेरो वाहन से ट्रैक्टर में विस्फोटक सामग्री रखते हुए पाये गये।
भारी मात्रा में लाए गए विस्फोटक के संदर्भ में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में 5 को प्रतिबंधित भाकपा - माओवादी पार्टी के कोरियर होने की पुष्टि हुई और शेष 5 प्रतिबंधित माओवादी पार्टी के सदस्य थे।
10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार नक्सलियों में सममैया, दुगोंडी मंडल, अरेपल्ली श्रीकांत, लक्कीनिपल्ली, रमेश कुम उर्फ इलैया, चेन्नारावपेट डल, दानैया, दुगोंडी मंडल।
पूछताछ में बताया कि नक्सलियों के शीर्ष नेताओं के आदेश पर ये विस्फोटक पुलिस कैंपों और पुलिस फोर्स पर हमले के लिए आवश्यक बारूदी सुरंग, राकेट लान्चर और आईईडी बनाने के लिए लेकर आए हैं।
इस मामले में नक्सलियों को विस्फोटक की आपूर्ति करने वाले व्यक्तियों एवं लाइसेंसी कंपनियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की बात तेलांगना पुलिस ने कहीं है।
0 Comments