छत्तीसगढ़ : 11किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीतस्करी में 1 व्यक्ति को थाना पखांजुर पुलिस ने किया-गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : 11किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीतस्करी में 1 व्यक्ति को थाना पखांजुर पुलिस ने किया-गिरफ्तार।

जप्त सामग्री

(1)11कि.ग्रा.गांजा ;
अनुमानित कीमत ₹30,000/

(2) एक बजाज पल्सर बाइक क्र.CG 19 BR 2953 अनुमानित कीमत ₹90000/

(3) एक नग रेडमी मोबाइल


(4) तौल करने का कमानीदार तुला

नाम आरोपी

अभय दास पिता जदू दास उम्र 32 वर्ष निवासी कापसी थाना पखांजुर





छत्तीसगढ़ ( कांकेर-पखांजुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल (भा०पु०से०) के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र पटेल सर ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजुर सर के पर्यवेक्षण में दिनांक 30-5 -2023 को थाना पखांजूर  क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर थाना पखांजूर पुलिस को 11 किलो गांजा आरोपी अभय दास से बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।



मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30 /05/23 के रात्रि जानकारी मिली की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मोटरसाइकिल पर मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहा है सूचना पर तत्काल एमसीपी की कार्यवाही की गई कार्यवाही के दौरान सूचना पर प्राप्त जानकारी के अनुसार आने जाने वाले सभी वाहनों को चेक किया गया चेकिंग के दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल को चेक किया गया चालक का नाम पूछने पर अपना नाम अभय दास बताया चेकिंग के दौरान उसके पास द सफेद बोरी में मादक पदार्थ गांजा रखा था जिसका वजन लगभग 11किलो के आसपास था मादक पदार्थ के संबंध में चालक को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु कहां गया जिसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था जिसके पश्चात चालक के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(बी) के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।





उपरोक्त कार्यवाही में थाना पखांजूर प्रभारी निरीक्षक मोरध्वज देशमुख के द्वारा तैयार टीम SI संजय यादव, प्र० आर० उमेश मंडावी,आर० हेमंत, आनंद, साजन, म० आर० अगेसिया का उत्कृष्ट कार्य रहा






Post a Comment

0 Comments