छत्तीसगढ़ : थाना कोतवाली दुर्ग अमर हाईट्स के सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकरे ने श्वान ( कुत्ते ) के पैरों को तारो से बांध कर रास्ते में घसीटा के मामले में पशु क्रूरता अधिनियम धारा -11 में अपराध पंजीबद्ध किया गया। श्वान (कुत्ते) की मृत्यु हो गई।

छत्तीसगढ़ : थाना कोतवाली दुर्ग अमर हाईट्स के सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकरे ने श्वान ( कुत्ते ) के पैरों को तारो से बांध कर रास्ते में घसीटा के मामले में  पशु क्रूरता अधिनियम धारा -11 में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

श्वान (कुत्ते) की मृत्यु हो गई।

छत्तीसगढ़ ( दुर्ग  ) ओम प्रकाश सिंह ।  दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में 2-5-2023 को प्रार्थियाँ कवलप्रित कौर द्वारा सूचना दी गई थी की वे अमर हाईट्स में रहती है। वहाँ एक श्वान जिसे वो रोज़ ख़ाना खिलाती थी और जो पूर्ण तरीक़े से स्वस्थ था उसे अमर हाईट्स के सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकरे ने पैरो को तारो से बांध कर रास्ते में घसीटा जिस पर श्वान (कुत्ते) की मृत्यु हो गई।






आवेदन पर 439 भा० द० वि० एवं पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।




Post a Comment

0 Comments