छत्तीसगढ़ : दुर्ग 11 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को थाना वैशाली नगर पुलिस ने किया - गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : दुर्ग 11 वर्षो से फरार स्थायी वारंटी को थाना वैशाली नगर पुलिस ने किया - गिरफ्तार।


छत्तीसगढ़ ( दुर्ग ) ओम प्रकाश सिंह । थाना वैशाली नगर के अप0क0 - 44 / 2023 धारा 294, 323, 324, 397 भादवि एवं अप०क्र0-60 / 2023 धारा 294, 323, 341, 34 भादवि के आरोपी बुट्टे सिग पिता योगेन्दर सिंह उम्र 33 वर्ष साकिन पटेल डेयरी के पास 18 नंबर रोड़ भिलाई जो घटना दिनांक से फरार था जिसकी पतासाजी लगातार की जा रही थी।




पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग के निर्देशन में दिनांक 20.05.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी बुट्टे सरदार के कबीर नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत जश कम्पनी रायपुर में छुपे होने की सूचना पर थाना वैशाली नगर पुलिस स्टॉफ द्वारा मौके पर पहुॅचकर घेराबंदी कर आरोपी बुट्टे सरदार को पकड़ा गया। आरोपी बुट्टे सरदार के विरूद्ध थाना सुपेला के अप0क0 - 770 / 2012 धारा 294, 506, 323, 326, 34 भादवि, अप0क0 - 549 / 2013 धारा 294, 323, 506 - बी, 34 भादवि प्र0क0 - 8210 / 2014 धारा 294, 506, 323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था जो आरोपी बुट्टे सरदार के फरार होने से माननीय न्यायालय द्वारा थाना सुपेला के तीनो प्रकरण में स्थायी वारंट जारी किया गया था।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि० केसेन्द्र सिंह चौहान, सुरेश पाण्डेय, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आरक्षक 119 अजय गहलोत, आरक्षक 344 विरेन्द्र यादव, आरक्षक 1566 आवेश सिद्धीकी, आरक्षक 706 दिनेश जयसवाल, आरक्षक 550 सुरेश यादव की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments