छत्तीसगढ़ : राजनांदगाँव जिला के थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में हुये मोटर सायकल चोरी मामले में 2 नाबालिक विधि से संर्घरत्-टीआई, एमन साहू। बालक को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह मामले में चोरी गये मोसा0 टीव्हीएस. एक्स एल कमांक - CG 08 AM 6987 किमती 20,000/- रूपये बरामद। CCTV फुटेज की रही अहम भुमिका थाना क्षेत्र में जानमाल की सुरक्षा हेतु संदिग्धो पर रखी जा रही है पैनी निगाह

छत्तीसगढ़ : राजनांदगाँव जिला के थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में हुये मोटर सायकल चोरी मामले में 2 नाबालिक विधि से संर्घरत्-टीआई, एमन साहू

बालक को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह

मामले में चोरी गये मोसा0 टीव्हीएस. एक्स एल कमांक - CG 08 AM 6987 किमती 20,000/- रूपये बरामद।

CCTV फुटेज की रही अहम भुमिका

थाना क्षेत्र में जानमाल की सुरक्षा हेतु संदिग्धो पर रखी जा रही है पैनी निगाह

छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव-डोंगरगढ़ ) ओम प्रकाश सिंहवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गनिर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात के पर्यवेक्षण में थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र में हुये संपत्ति संबंधी अपराधों के मामलों अंकुश लगाने थाना प्रभारी डोंगरगढ़ एमन कुमार साहू, के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया है



घटना क्रम में प्रार्थी रेऊ राम उके पिता झाडुराम उके उम्र 55 साल निवासी कन्हारगांव ओपी० मोहारा थाना डोंगरगढ़ जो रोजी मजदूरी काम अपना जीवन यापन करता है, दिनांक 05.05.23 को अपने मोसा0 टीव्हीएस. एक्स एल 100 क्रमांक - CG 08 AM 6987 किमती 20,000/- रूपये से सरकारी कार्य से डोंगरगढ़ आया था अपने घर वापस जा रहा था, दोस्त चंद्रेश निर्मलकर के द्वारा शादी कार्यक्रम में धनडोंगरी जाना है बोले जाने पर मोसा0 को नाकापारा डोंगरगढ़ निवासी दिलीप निर्मलकर के घर आंगन के पास खड़ा कर, चंद्रेश निर्मलकर के मोसा0 में धनडोंगरी चला गया था। दिनांक 06.05.23 को सुबह 07/30 बजे वापस आकर मोसा० टीव्हीएस एक्स एल 100 क्रमांक- CG 08 AM 6987 को देखने पर वहाँ नही था। 

दिनांक 05.05.23 के दरम्याणी रात्रि को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर दिनांक 08.05.23 को अपराध क्रमांक- 252/23 धारा 457, 380 भादवि0 कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के दिनांक 08.05.23 को घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज देखने पर दो बालकों के द्वारा मोसा0 को चोरी कर ले जाते दिखने एवं मुखबीर की सूचना पर दोनो नाबालिक बालक का पहचान अटल आवास डोंगरगढ़ निवासी के रूप में पहचान किये जाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म स्वीकार किये, जिनके कब्जे से चोरी गये मोसा0 टीव्हीएस एक्स एल 100 क्रमांक- CG 08 AM 6987 किमती 20,000/-रूपये को बरामद किया गया है, विधि से संघर्षरत् दोनो नाबिलक बालकों को न्यायालय में पेश करने पर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका का पता तलाश में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक एमन कुमार साहू, प्र0आर0 महादेव साहू, आर0 अर्जुन अजगल्ले, आर0 चंद्रकांत सोनी, की भूमिका सराहनीय रहा है

Post a Comment

0 Comments