छत्तीसगढ़ : जिला सुकमा के थाना भेजी अंतर्गत ग्राम दंतेशपुरम के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़,गोलापल्ली एलओएस कमांडर डीव्हीसीएम मड़कम एर्रा सहित 2 नक्सलियों का शव एवं 1 नग. 303 रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद।
•जिले के थाना भेजी अंतर्गत ग्राम दंतेशपुरम के जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़।
• मुठभेड़ में 8 लाख ईनामी गोलापल्ली एलओएस कमांडर डीव्हीसीएम मड़कम एर्रा एवं 1 लाख ईनामी एलओएस सदस्या ढ़ेर।
• 1 नग 303 रायफल, 1 नग भरमार बंदूक सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद।
• मुठभेड़ में 4-5 अन्य नक्सलियों के घायल व मारे जाने की संभावना।
• दोनो मृत नक्सलियों पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट सहित दर्जनों मामले है दर्ज।
छत्तीसगढ़ ( सुकमा-भेजी ) ओम प्रकाश सिंह । जिला सुकमा में सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ. ग.) सुनीत कुमार राय, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ (परिचालन कोंटा रेंज ) के मार्ग दर्शन एवं सुनील शर्मा पुलिस अधीक्षक सुकमा, ब्रुनो ए., कमाण्डेन्ट 202 वाहिनी कोबरा, नितिन कुमार, कमाण्डेन्ट 219 वाहिनी सीआरपीएफ, उज्जवल दत्ता, द्वितीय कमान अधिकारी 50 वाहिनी सीआरपीएफ, किरण चव्हाण अति. पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स जिला सुकमा, गौरव मण्डल, अति. पुलिस अधीक्षक कोंटा के निर्देशन में चलाये जा रहे।
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दंतेशपुरम के आसपास क्षेत्र में गोलापाल्ली एल. ओ. एस. कमांडर डीव्हीसीएम मड़कम एर्रा व अन्य 30-35 नक्सलियों की उपस्थिति संबंधी आसूचना पर दिनांक 07.05.2023 के रात्रि में पुलिस अधीक्षक सुकमा, सुनील शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक शिवानंद सिंह थाना प्रभारी कोंटा, डीआरजी कमाण्डर उप निरीक्षक संदीप मांडिले के हमराह डीआरजी व जिलाबल, डिप्टी कमांडेन्ट अजय पाल के हमराह 202 वाहिनी कोबरा, डिप्टी कमांडेन्ट टी. भगद सिंह के हमराह 219 वाहिनी सीआरपीएफ व एसी पुण्डरिक मिश्रा के हमराह 50 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें सूचना स्थल की ओर रवाना हुए थे।
पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पोजिशन लेकर आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया, मुठभेड़ के दौरान ऑपरेशनल पार्टी के ओवरऑल कमांडर पुलिस अधीक्षक सुकमा सुनील शर्मा द्वारा ऑपरेशन पार्टियों का कुशल नेतृत्व करते हुए बहादूरीपूर्वक नक्सलियों पर प्रभावी फायरिंग किये जिससे नक्सली अपने आप को घिरता एवं कमजोर पड़ता देख घने जंगल व पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। दोनो ओर से फायरिंग लगभग एक घंटे तक चली।
0 Comments