छत्तीसगढ़ : दुर्ग थाना धमधा छावनी क्षेत्र के सुने मकान में घटित नकबजनी के 2 मामलों का खुलासा-एसपी, डाॅ० अभिषेक पल्लव।
सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर हुयी आरोपी की पहचान सुनिष्चित।
तकरीबन 3 लाख के सोने एवं चांदी के जेवरात बरामद।
2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार आरोपी की जारी है पतातलाष।
एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना छावनी की संयुक्त कार्यवाही।
छत्तीसगढ़ ( दुर्ग-धमधा ) ओम प्रकाश सिंह । प्रार्थी परदेषी राम महार निवासी आदर्ष नगर कैम्प 1 छावनी ने थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 01.05.2023 अपने घर में ताला बंद कर शादी में शामिल होने गांव चला गया था, दिनांक 09.05.2023 को वापस आकर देखा तो उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टुटा हुआ था। अंदर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 202/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिले मेें लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुयें पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देषित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, (छावनी) अभिषेक बंछोर (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी छावनी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट व थाना छावनी की टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
विस्तृत पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी मोहम्मद नौसाद निवासी कैम्प 1 के साथ मिलकर दिनांक 09-10.05.2023 की दरमियानी रात को आदर्ष नगर कैम्प 1 के एक सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी करना, जिसमें से कुछ कागजात एवं आर्टिफिषियल जेवर को वहीं सुलभ के पास जला देना, चांदी के पायजेब, सोने की अंगूठी को अपने पास रखे होना, चांदी के कुछ जेवरात व सोने के मंगलसूत्र को नौसाद के पास होना, सोने के कंगन को नकली समझ कर एक पर्स में रखकर साक्षरता चौक के पास नाली में फेंक देना बताया, जिससे आरोपी मोहम्मद नौसाद को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया। एक अन्य आरोपी जितेन्द्र तिवारी की पतासाजी की गयी, जो कि घटना के बाद से अपने गृह ग्राम प्रयागराज चले जाना पता चला। जिसकी पतातलाष की जा रही है। आरोपियों के निषानदेही पर चोरी गयी मषरूका सोने चांदी के जेवरात बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही थाना छावनी से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, राजेष पाण्डेय, प्र.आरक्षक चन्द्रषेखर बंजीर, सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक नितिन सिंह, रिन्कू सोनी, भावेष पटेल, अरविन्द मिश्रा, अमित दुबे, संतोष गुप्ता एवं थाना छावनी से उनि रमेन्द्र यादव व सउनि अषोक यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी :-
फरार आरोपी :-
1. जितेन्द्र तिवारी निवासी आदर्ष नगर कैम्प 1 छावनी दुर्ग।
0 Comments