छत्तीसगढ़ : राजनांदगाँव थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा शराब पिलाने की सुविधा मुहैया कराने व अवैध शराब बेचने वालो पर की जा रही है कार्यवाही-टीआई, एमन साहू। 2 दिवस के अंदर आबकारी एक्ट तहत 7 लोगों पर की गयी कार्यवाही। होटल/ढाबा संचलको पर रखी जा रही है नजर।

छत्तीसगढ़ : राजनांदगाँव थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा शराब पिलाने की सुविधा मुहैया कराने व अवैध शराब बेचने वालो पर की जा रही है कार्यवाही-टीआई, एमन साहू

2 दिवस के अंदर आबकारी एक्ट  तहत 7 लोगों पर की गयी कार्यवाही।

होटल/ढाबा संचलको पर रखी जा रही है नजर।



छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव-डोंगरगढ़ ) ओम प्रकाश सिंह ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक एमन कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर अवैध रूप से शराब विक्रय व शराब पीने व पिलाने की सुविधा देने वाले व्यक्तियो के विरूध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। 



इसी कडी पर 2 दिवस के अंदर पृथक-पृथक सूचना प्राप्त हुआ की 1-तिलक राम वर्मा निवासी कटली, 2- प्रवीण मोहबिया निवासी भैसरा, 3-रोहित यादव निवासी कटली 4- श्यामु लाल यदु निवासी कटली 5- नितेश यादव निवासी कटली 6- भुपेद्र सिन्हा निवासी बधियोटला 7- हिरेन्द्र साहू निवासी मुसराकला अपने-अपने चखने के दुकान व ठेले में अवैध रूप से शराब रख कर विक्रय व शराब पिला रहे है, कि सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताये स्थानो पर दबिश की दी गयी है। आरोपियो से अवैध रूप से शराब पिलाते व विक्रय करते रंगे हाथो पकडा गया है व शराब की जप्त की गयी। आरोपियो के विरूध्द पृथक पृथक अपराध क्रमांक 287/23, 288/23, 289/23, 290/23, 291/23, 292/23, 296/2023 धारा 34 (1) एंव धारा 36 सी आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।



उक्त कार्यवाही में सउनि0 गणेश चौहान, सउनि धन्ना सिन्हा, सउनि तुलाराम बांक, प्र0आर0 501 अजीत टोप्पो, प्र0आर 867 नवीन क्षत्रिय की भूमिका सराहनीय रहा है

आरोपीगण -

1-भूपेन्द्र सिन्हा पिता परघनिया सिन्हा साकिन बधियाटोला थाना डोंगरगढ के विरूध्द धारा 34-ए आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

2-हिरेन्द्र साहू पिता अशोक साहू निवासी मुसराकला थाना डोंगरगढ के विरूध्द धारा 34-ए आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

3-तिलक भालेकर पिता डेरहा राम भालेकर उम्र 30 साल साकिन कटली थाना डोंगरगढ के विरूध्द धारा 36-सी आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

4-प्रदीप महोबिया पिता गणेश महोबिया उम्र 20 साल साकिन भैसरा थाना डोंगरगढ के विरूध्द धारा 36-सी आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

5-रोहित यादव पिता हीरा यादव उम्र 35 साल साकिन कटली थाना डोंगरगढ के विरूध्द धारा 36-सी आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

6-श्यामु लाल यदु पिता रामशरण यदु उम्र 30 साकिन कटली थाना डोंगरगढ के विरूध्द धारा 36-सी आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

7-नितेश यादव पिता जागेश्वर यादव उम्र 27 साल साकिन कटली थाना डोंगरगढ के विरूध्द धारा 36-सी आबकारी एक्ट की कार्यवाही।

Post a Comment

0 Comments