छत्तीसगढ़ : जगदलपुर थाना बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर को 22.00 किलोग्राम गांजा के साथ 2 युवक को किया-गिरफ्तार, टीआई, दिलबाग सिंह। कीमती लगभग 2,20,000/- रूपये के साथ पकड़े गये दो आरोपी युवक।

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर थाना बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर को 22.00 किलोग्राम गांजा के साथ 2 युवक को किया-गिरफ्तार,  टीआई, दिलबाग सिंह

कीमती लगभग 2,20,000/- रूपये के साथ पकड़े गये दो आरोपी युवक।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। थाना बोधघाट पुलिस को दिनांक 23/05/2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि काले रंग के मोटर सायकल जिक्सर क्रमांक ओडी-10- क्यू-2913 में दो व्यक्ति, पहला काला रंग का फुल शर्ट, नीला रंग का जींस पेंट पहना, नाटा कद तथा दूसरा सावंला रंग का हट्टा कट्टा मेहरून कलर का हाफ टी-शर्ट पहने तथा काले रंग का पेंट पहने एक सफेद लाल रंग के प्लास्टिक बोरी के अन्दर मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु कुरंदी की ओर से आड़ावाल आने वाले है की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु आडावाल रेल्वे फाटक के पास कुरंदी जाने का मार्ग फारेस्ट नाका की ओर रवाना किया गया था उक्त टीम के द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर बताये हुये।




हुलिये के व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ पर अपना अपना नाम (1) रजत मण्डल पिता राविन मण्डल जाति नमोशुद्र उम्र 27 वर्ष निवासी एमवी - 36 तह0 कोरकुण्डा पोस्ट सोमनाथपुर थाना आरकेल जिला मलकानगिरी उड़ीसा (2) सरजित दास पिता रंजीत दास जाति कायस्त उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 16 चिगडूपारा बड़े बचेली थाना बचेली जिला दंतेवाड़ा का निवासी होना बताये जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे के (1) लाल सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर भरा मादक पदार्थ गांजा 22 किलोग्राम कीमती 2,20,000/- रुपये (2) 1 काले रंग का मोटर सायकल जिक्सर क्रमांक ओडी-10-क्यू-2913 मय चाबी के, कीमती 70,000 /- रुपये। (3) सैमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन की-पैड वाला कीमती 500/- रुपये जिसमें सीम नम्बर 7606931778 लगा हुआ (4) वीवो कम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल फोन कीमती 10,000/- रुपये जिसमें जिओ कम्पनी का 8144665163 लगा हुआ है। (5) मोटर साइकल जिक्सर क्रमांक ओडी-10-क्यू-2913 का आर०सी० कार्ड। जिसमें वाहन स्वामी का नाम संजय मण्डल लिखा है। कुल जुमला कीमती 300,500/- रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

मुख्य भूमिका :- प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक विशाल गर्ग, निरीक्षक दिलबाग सिंह, थाना प्रभारी बोधघाट, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर, सउनि विष्णु प्रसाद देवांगन, सउनि सतीश यादव, प्रधान आरक्षक 1281 चोवादास गेंदले, प्र0आर0 1012 नितेश मेश्राम, महिला आरक्षक क्र0 711 यास्मिन बेगम, चालक आरक्षक 870 मानकु कोर्राम





Post a Comment

0 Comments