छत्तीसगढ़ : जगदलपुर थाना बकावंड पुलिस को वाहन चोरी मामले में विरूद्ध बडी कार्यवाही। अपराध क्रमांक - 24 / 2023 धारा 379 भादवि के प्रकरण में पुलिस के हत्थे चढा उडिसा का चोर। बरामद सामग्री : – 1. एक सुपर स्प्लेण्डर ग्रे ब्लेक कं- CG-17-KI-2069 कीमती करीबन 20000/- रूपये । नाम आरोपी :- कुमर राजगोंड पिता स्व मनो राजगोंड जाति राजगोंड उम्र 30 वर्ष निवासी कोदाभाटा थाना कोसागुमडा जिला नवरंगपुर उडिसा।

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर थाना बकावंड पुलिस को वाहन चोरी मामले में विरूद्ध बडी कार्यवाही।

अपराध क्रमांक - 24 / 2023 धारा 379 भादवि के प्रकरण में पुलिस के हत्थे चढा उडिसा का चोर।

बरामद सामग्री : – 1. एक सुपर स्प्लेण्डर ग्रे ब्लेक कं- CG-17-KI-2069 कीमती करीबन 20000/- रूपये
नाम आरोपी
:- कुमर राजगोंड पिता स्व मनो राजगोंड जाति राजगोंड उम्र 30 वर्ष निवासी कोदाभाटा थाना कोसागुमडा जिला नवरंगपुर उडिसा।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है जिला बस्तर में चोरी की घटनाओं की रोकथाम, आरोपी की पतासाजी धडपकड गिरफ्तारी अभियान के तहत उमनि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानपुरी घनश्याम कामडे के कुशल मार्गदर्शन में चोरी के प्रकरणों में अज्ञात चोरो की पतासाजी धडपकड गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बकावंड चंद्रशेखर श्रीवास के नेतृत्व में टीम गठित कर पतासाजी की जा रही थी। 



इसी तारतम्य में गठित टीम द्वारा दिनांक 15.05.2023 को थाना बकावंड के अपराध कं- 24 / 2023 धारा 379 भादवि के अज्ञात आरोपी की जानकारी प्राप्त सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कोदाभाटा उडिसा के आरोपी द्वारा चोरी के मोटर सायकल को ग्राम पदरगांव मधु उर्फ बयाराजा के घर में छुपाकर कर रखा है कि सूचना पर उक्त आरोपी को ग्राम पदरगांव में घेराबंदी कर पकडे। आरोपी को पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 02.05.2023 को ग्राम जैतगिरी के रोड किनारे स्थित घर के सामने से मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर ग्रे ब्लेक कं- CG-17-KI- 2069 को चोरी कर लाना बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी हुई वाहन को बरामद कर उक्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया।

प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी :-

निरीक्षक चन्द्रशेखर श्रीवास, सउनि फुलसिंह ठाकुर, प्र. आर- 960 मोहन कश्यप, आर-992 बलीराम भारती, आर-1089 भीष ठाकुर, आर 683 निरंजन महान्दी, स०आर 5264 भोलाराम बघेल

Post a Comment

0 Comments