छत्तीसगढ़ : थाना मोहन नगर नशे के कारोबारियों पर दुर्ग पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी। 25000/ रू. कीमती प्रतिबंधित नशीली दवाई अल्प्राजोलम की 3000 नग टेबलेट जप्त। एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : थाना मोहन नगर नशे के कारोबारियों पर दुर्ग पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी।

25000/ रू. कीमती प्रतिबंधित नशीली दवाई अल्प्राजोलम की 3000 नग टेबलेट जप्त।

एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।




छत्तीसगढ़ ( दुर्ग ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर - संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल ( भापुसे) के मार्गदर्शन में दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। 



टीम के द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों, संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी एवं विशेष सुत्र भी लगाये गये थे। इस दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि शंकर नगर पुराना पानी टंकी परिसर के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से लाभ अर्जित करने के लिये नशीली दवाई विक्रय का विक्रय कर रहा है। इस सूचना पर दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर बताये हुलिये के आधार पर घेराबंदी कर अवैध रूप प्रतिबंधित नशीली दवा अल्प्राजोलम विक्रय करते हुए एक आरोपी सचिन्द्र नागवंशी उर्फ गोलू मोटा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 75 स्ट्रीप में 3000 नग अल्प्राजोलम टेबलेट विधिवत जप्त किया एवं आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मौके पर कार्यवाही की गई है।



इस कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी मोहन नगर, सउनि राघवेन्द्र, सउनि भीखम साहू, प्र. आर. अजय विश्वकर्मा, आरक्षक देवव्रत सिंह, ओम प्रकाश देशमुख, नवीन यादव, सायबर सेल से प्र.आर. चंद्रशेखर बंजीर एवं दुर्ग सिविल टीम से जावेद खान, किशोर सोनी, नासीर बक्स, गौर सिंह, कमलेश यादव, थॉमसन पीटर, प्रशांत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय यदु, की उल्लेखनीय भूमिका रही







Post a Comment

0 Comments