छत्तीसगढ़ : राजनांदगाँव थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालो पर की गई कार्यवाही -टीआई,एमन साहू। आबकारी एक्ट के तहत 3 लोगो पर की गयी कार्यवाही। आरोपियो के कब्जे से 11 बॉटल गोवा अंग्रेजी शराब एवं 2 पौवा देशी शराब जप्त। जप्त शराब की कुल कीमत 4400/-रू असामाजिक तत्वो पर लगातार की जा रही है कार्यवाही।

छत्तीसगढ़ : राजनांदगाँव थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालो पर की गई कार्यवाही -टीआई,एमन साहू

आबकारी एक्ट के तहत 3 लोगो पर की गयी कार्यवाही।

आरोपियो के कब्जे से 11 बॉटल गोवा अंग्रेजी शराब एवं 2 पौवा देशी शराब जप्त।

जप्त शराब की कुल कीमत 4400/-रू

असामाजिक तत्वो पर लगातार की जा रही है कार्यवाही।



छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव-डोंगरगढ़ ) ओम प्रकाश सिंहवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब बेचने व असामाजिक तत्वो पर कार्यवाही की जा रही है। 



थाना प्रभारी निरीक्षक एमन कुमार साहू के नेतृत्व में डोंगरगढ पुलिस के द्वारा दिनांक 28/05/2023 को पृथक पृथक सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम कन्हारगांव निवासी कमलेश पटेल व ग्राम देवकटटा निवासी ईश्वर विश्वकर्मा एवं ग्राम अछोली निवासी पुनेश साहू अवैध रूप से शराब रख कर विक्रय कर रहे है, कि सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताये स्थानो पर दबिश की दी गयी। आरोपी ईश्वर विश्वकर्मा पिता रामस्वरूप विश्वकर्मा निवासी देवकटटा के कब्जे से 8 बाटल गोल्डन गोवा शराब, कमलेश पटेल पिता रोहित पटेल निवासी कन्हारगांव के कब्जे से 3 बॉटल गोवा अग्रेजी शराब, पुनेश कुमार साहू पिता अश्वनी साहू निवासी अछोली के कब्जे से 2 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त किया गया। 



आरोपियो के विरूध्द पृथक पृथक अपराध क्रमांक 319/23, 320/23, 321/23 धारा 34 (2) एवं धारा 34 (ए), धारा 36 सी आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी ईश्वर विश्वकर्मा को आबकारी एक्ट के धारा 34 (2) के तहत न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल की गयी। इस प्रकारकी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, सूचना मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 867 नवीन क्षत्रिय, आर0 1487 राजेन्द्र साहू की भूमिका सराहनीय रहा है

आरोपीगण

1- ईश्वर विश्वकर्मा पिता रामस्वरूप विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी देवकटटा थाना डोंगरगढ़ के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही

2- कमलेश पटेल पिता रोहित पटेलउम्र 26 साल निवासी कन्हारगांव ओपी मोहारा के विरूध्द धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट की कार्यवाही

3- पुनेश साहू पिता अश्वनी साहू उम्र 36 साल साकिन अछोली थाना डोंगरगढ के विरूध्द धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट की कार्यवाही





Post a Comment

0 Comments