छत्तीसगढ़ : शराब पीने के लिए पैसो का मांग कर मारपीट करने वाले 3 आरोपीगण को थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही। प्रार्थी को शराब पीने के लिए कर रहे थे रूपये की मांग प्रकरण मे 3 आरोपी गिरफ्तार थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

छत्तीसगढ़ : शराब पीने के लिए पैसो का मांग कर मारपीट करने वाले 3 आरोपीगण को थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

प्रार्थी को शराब पीने के लिए कर रहे थे रूपये की मांग

प्रकरण मे 3 आरोपी गिरफ्तार

थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही



छत्तीसगढ़ ( दुर्ग ) ओम प्रकाश सिंह ।  डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में संजय ध्रुव (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं बैंकर वैभव रमणलाल ( भा. पु. से.) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के मार्गदर्शन में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में कार्यवाही किया जा रहा है। 



इसी क्रम में प्रार्थी बाबी सामल पिता भोलानाथ सामल उम्र 27 साल साकिन काली मंदिर के पीछे उरला दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ0ग0 थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.05.2023 को विक्की ठाकुर निवासी ग्रीन चौक दुर्ग द्वारा मुझे मोबाईल के जरिये एक हसी मजाक वाले विडियों को भेजने पर मना किया इसी बात पर बहस हुआ था। आज दिनांक 10.05.2023 को रात्रि करीबन 8.45 बजे मुझे विक्की ठाकुर फोन करके ग्रीन चौक मोनू पान के पास बुलाया मैं वहां पर गया तो विक्की ठाकुर, शुभम, चिन्टू नागवंशी मिले तीनो मुझे शराब पीने के लिए पैसा की मांग किया मेरे पास पैसा नहीं है कहने पर एवं कल की बात को लेकर एकराय होकर शराब पीने के लिए पैसा नहीं दे रहा है कहकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देकर चिंटू नागवंशी अपने पास रखे चाकू से शुभव एवं विक्की ठाकुर बांस डंडा, पत्थर से मारपीट किये है।

 

जिससे मेरे सिर, दाया हांथ के उंगली के पास, बांया हांथ के अंगुठे के पास दोनो पैर एवं पीठ में चोट आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग में अपराध क्रमांक 200 / 2023 धारा 294, 506, 324,327, 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना आरोपीगण का पतासाजी कर आरोपीगणो को पकड़ा गया तथा घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त किया गया। आरोपीगण को दिनांक 11.05.2023 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी इंचार्ज थाना प्रभारी थाना मोहन नगर, प्र. आर. मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक ओम प्रकाश देशमुख, वेदराम बंदे एवं नवीन यादव की सराहनीय भूमिका रही।



Post a Comment

0 Comments