छत्तीसगढ़ : अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा-एसपी, डाॅ०अभिषेक पल्लव। जेल से छुटते ही घटना को दिये थे अंजाम। 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। आरोपियों का वाहन चोरी के मामलो में पूर्व में भी हो चुका है चालान। आरोपियों के कब्जे से 9 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती 6 लाख 64 हजार बरामद। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना पद्मनाभपुर, मोहन नगर, सुपेला, पाटन की संयुक्त कार्यवाही।

 

छत्तीसगढ़ : अंतर जिला वाहन चोर गिरोह दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा-एसपी, डाॅ०अभिषेक पल्लव

जेल से छुटते ही घटना को दिये थे अंजाम।

3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

आरोपियों का वाहन चोरी के मामलो में पूर्व में भी हो चुका है चालान।

आरोपियों के कब्जे से 9 नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती 6 लाख 64 हजार बरामद।

एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना पद्मनाभपुर, मोहन नगर, सुपेला, पाटन की संयुक्त कार्यवाही।



छत्तीसगढ़ ( दुर्ग-भिलाई ) ओम प्रकाश सिंह ।  जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ.अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (षहर) संजय धु्रव (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (दुर्ग) वैभव बैंकर (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) निखिल राखेचा (भापुसे), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (पाटन) देवांष राठौर (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा (रापुसे) के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी पद्मनाभपुर निरीक्षक राजीव तिवारी, थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विपिन रंगारी, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेष शर्मा, थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक राजकुमार लहरे के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था



टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 12.05.23 को थाना पाटन क्षेत्रांतर्गत सीएचसी अस्पताल से एक मोटर सायकल चोरी होने की सूचना थाना पाटन में दर्ज करायी गयी। टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों से फूटेज प्राप्त कर उनका बारिकी से अवलोकन किया गया। 



सीसीटीव्ही फूटेज पर एक संदेही व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर ले जाते हुए दिखायी दिया। फूटेज में दिखायी दे रहे संदेही को स्थानीय एवं विषेष सूत्रों को दिखा कर जानकारी एकत्रित की गयी। फूटेज में दिखायी दे रहे संदेही व्यक्ति की पहचान सोहन यादव उर्फ सागर हिन्दी निवासी माया नगर रिसाली भिलाई के रूप में सुनिष्चित हुयी। जिसकी पूर्व में भी वाहन चोरी के कई प्रकरणों में चालान किया जाना पता चला। 



जिससे सोहन यादव उर्फ सागर हिन्दी को उसके घर के पास आजाद मार्केट रिसाली भिलाई से घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में गुमराह करता रहा किन्तु तकनीकी रूप से पूछताछ करने पर दिनांक 12.05.2023 को सीएचसी अस्पताल पाटन से एक मोटर सायकल होण्डा एसपी 125 सीसी क्रमांक सीजी 07 सीके 2789 चोरी करना स्वीकार किया।




जिले में विगत कुछ माह पूर्व चोरी हुई मोटर सायकल के बारे में सोहन यादव उर्फ सागर हिन्दी से पूछताछ करने पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुयी। आरोपी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022-23 में अपने साथी विद्याधर चौहान उर्फ सूरज एवं कल्याणी दास बंजारे उर्फ सोनू के साथ मिलकर जिले के विभिन्न थानों सुपेला, पद्मनाभपुर, मोहन नगर, छावनी एवं रायपुर के टाटीबंध से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों के निषान देही पर कुल 9 मोटर सायकल जुमला कीमती 6 लाख 84 हजार बरामद किया गया। अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।



 
उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि पूर्ण बहादूर, राजेष पाण्डेय, प्र.आर.चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक, प्रदीप सिंह, जगजीत सिंह, फारूख खान, चित्रसेन साहू, नरेन्द्र सहारे, धिरेन्द्र यादव, पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चन्द्रा, समीम खान, पन्ने लाल, संतोष गुप्ता, उपेन्द्र यादव, अनुप शर्मा, तिलेष्वर राठौर एवं थाना सुपेला से उनि प्रमोद श्रीवास्तव, सउनि रजनीकांत दीवान प्र.आर.संतोष शर्मा, थाना पाटन से प्र.आर.अनिल शुक्ला, थाना मोहन नगर से महिला प्र.आर.मोनिका गुप्ता थाना पद्मनाभपुर से प्र.आर.पुनित वर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही



गिरफ्तार आरोपी

01.सोहन यादव उर्फ सागर हिन्दी पिता अगनू यादव उम्र 20 साल निवासी माया नगर रिसाली भिलाई

02.विद्याधर चौहान उर्फ सूरज पिता षिवप्रसाद चौहान उम्र 36 साल निवासी ग्राम सालर सारंगढ़

03.कल्याणी दास बंजारे उर्फ सोनू पिता राकेष बंजारे उम्र 20 साल निवासी पांच बिल्डिंग षिवमंदिर के पास

Post a Comment

0 Comments