छत्तीसगढ़ : कांकेर बुजुर्ग महिला से अगूंठा लगवाकर उसके खाते से पैसा निकालकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोरर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
थाना कोरर के अपराध क्र. 31 / 2023 धारा 420 भादवि
लोकेश कुमार नेताम पिता लेखराम नेताम उम्र 25 वर्ष साकिन जंवरतरा थाना कोरर जिला उ0ब0 कांकेर (छ0ग0)
छत्तीसगढ़ ( कांकेर-कोरर ) ओम प्रकाश सिंह । प्रार्थीया श्रीमति निर्मला बाई गवर्ना पति स्व0 बीरबल सिंह गवर्ना उम्र 60 वर्ष साकिन जंवरतरा, थाना कोरर जिला उ०ब० कांकेर के द्वारा थाना चारामा में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि, दिनांक 26.05.2023 को प्रार्थीया अपने बैंक ऑफ बडौदा शाखा चारामा के खाता का अपने आधारकार्ड नंबर से खाता में कितना पैसा बचा है चेक कराने लोकेश नेताम के दुकान जंवरतरा गयी थी, तब लोकेश नेताम के द्वारा प्रार्थीया के आधारकार्ड नंबर एवं खाता की जानकारी लेकर एक मशीन में अगूंठा लगवाया था और प्रार्थीया की बैंक ऑफ बडोदा खाता का बैंलेंस बताया था उसके बाद प्रार्थीया अपने घर वापस आ गयी।
माह नंवबर 2022 में दिनांक 30.11.2022 को अपने बेटे खिलेश्वर कुमार गवर्ना के साथ अपने बैंक ऑफ बडौदा शाखा चारामा जाकर अपने खाता की पास बुक एन्ट्री कराने पर पता चला कि प्रार्थीया के खाता से 149000.00 रू. किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाल लिये गये है बताने पर बैंक से स्टेटमेंट निकालने से प्रार्थीया के खाता से अलग अलग समय में कुल 149000.00 रू. आहरण आरोपी लोकेश नेताम द्वारा करना पाया जाने से थाना चारामा में अपराध कायम कर मामला थाना कोरर क्षेत्र का होने से थाना में कोरर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के आरोपी को पकड़ने एवं विवेचना कार्य में सहयोग करने में थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक चाणक्य नाग के सानिध्य में उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, सौरभ उपाध्याय, प्र. आर. 656 कन्हैया पटेल, प्र. आर. प्र. आर. 901 गंभीर पांडे, आर. 1100 श्रवण ठाकुर, 1000 मनोज साहू, 883 कोमेश्वर पुसरिया एवं थाना के अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments