छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा - दरभा घाटी में नक्सलियों के द्वारा अंजाम दी गई जघन्य घटना की आज दसवीं बरसी है।
नक्सली हमले में कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित 32 लोग शहीद हो गए थे।
नक्सलियों के द्वारा किए गए इस हमले में बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर महेंद्र कर्मा भी शहीद हुए थे।
छत्तीसगढ़ ( दन्तेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह । आज इस हमले के 10 साल बीत जाने के बाद महेंद्र कर्मा के बेटे का बड़ा बयान सामने आया है, छबींद्र कर्मा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाएं हैं❓
शहीद महेंद्र कर्मा के सुपुत्र छबींद्र कर्मा ने कहा कि इस मामले में कवासी लखमा और अमित जोगी का नार्कों टेस्ट होना चाहिए कि आखिरकार कवासी लखमा कैसे बच गए❓
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के शहादत के 10 सालों के बाद भी उनके परिजनों को न्याय नहीं मिल पाया है।
0 Comments