छत्तीसगढ़ : राजनांदगाँव 4 लोगों पर अवैध शराब विक्रय पर डोंगरगढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाही-टीआई, एमन साहू।
आबकारी एक्ट के तहत 4 लोगो पर की गयी कार्यवाही ।
आरोपियो से 54 पौवा देशी शराब व 9 बॉटल गोवा अंग्रेजी शराब जप्त ।
जप्त शराब की कुल कीमत 8110/रू
शहर के चौक चौराहो पर लगातार की जा रही गस्त पेट्रोलिंग।
छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव-डोंगरगढ़ ) ओम प्रकाश सिंह । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक एमन कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर अवैध कारोबारियो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी कडी में दिनांक 02/05/2023 को पृथक-पृथक सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम कल्याणपुर निवासी उत्तम चतुर्वेदी और त्रिलोकी लहरे, अर्जुन मंडावी, जगदीश कंवर निवासी बेलगांव अपने-अपने में घर में अवैध रूप से शराब रख कर विक्रय कर रहे है, कि सूचना पर तत्काल मुखबीर के बताये स्थानो पर दबिश की दी गयी है। आरोपी उत्तम चतुर्वेदी पिता पुन्दूक राम चुतर्वेदी निवासी कल्याणपुर के कब्जे से 9 बॉटल गोवा अग्रेजी शराब, त्रिलोकी लहरे पिता राजाराम लहरे निवासी कल्याणपुर के कब्जे से 20 पौवा देशी शराब, अर्जुन मंडावी पिता रामदयाल के कब्जे से 21 पौवा देशी शराब, जगदीश कंवर पिता सुखराम कंवर निवासी बेलगांव के कब्जे 13 पौवा देशी शराब जप्त कर आरोपियो के विरूध्द पृथक पृथक अपराध क्रमांक 238/23, 239/23, 240/23, 241/23 धारा 34 (2) एवं धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया जाकर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के आरोपी को उप जेल डोंगरगढ दाखिल की गयी है।
इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी, सूचना मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी उक्त कार्यवाही में प्र0आर0 348 ऐशु राम बनवाली, प्र0आर0 867 नवीन क्षत्रिय, प्र0आर0 501 अजीत टोप्पो की भूमिका सराहनीय रहा है।
आरोपीगण
0 Comments