छत्तीसगढ़ : जिला सुकमा, थाना भेज्जी व दंतेशपुरम के बीच जंगल में पुलिस और मुठभेड़ में 8 लाख ईनामी 2 नक्सलियों को मार गिराया गया। एसपी सुनील शर्मा खुद पूरे ऑपरेशन को कर रहे हैं लीड। मुठभेड़ पश्चात गोलापल्ली LOS Commander सहित 2 माओवादी का शव बरामद किया गया।

छत्तीसगढ़ : जिला सुकमा, थाना भेज्जी व दंतेशपुरम के बीच जंगल में पुलिस और मुठभेड़ में 8 लाख ईनामी 2 नक्सलियों को मार गिराया गया

एसपी सुनील शर्मा खुद पूरे ऑपरेशन को कर रहे हैं लीड।

मुठभेड़ पश्चात गोलापल्ली LOS Commander सहित 2 माओवादी का शव बरामद किया गया।




छत्तीसगढ़ ( सुकमा-गोलापल्ली ) ओम प्रकाश सिंह ।  जिला सुकमा, थाना भेजी मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आसूचना प्राप्त हुई कि गोलापल्ली LOS कमांडर मडकम एर्रा (एरिया कमेटी मेंबर एवं डीवीसीएम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित 8 लाख इनामी नक्सली) अन्य नक्सलियों के साथ दंतेशपुरम के जंगलों में  उपस्थित है, जिसके कई पुलिस अपराधों में वांछित होने के कारण तलाश हेतु सुकमा की DRG टीमें , Cobra 202 Batallion, CRPF 219  Batallion & अन्य सुरक्षा बलों के साथ अलग अलग स्थानों से दंतेशपुरम की ओर रवाना हुई थी।



Searching Operation के पश्चात वापसी के दौरान दिनांक  08/05/2023 सुबह लगभग 05:30 नक्सलियों द्वारा सुकमा पुलिस DRG पार्टी पर घात लगाकर हमला किया गया जिसपर DRG बलों ने जवाबी कार्रवाई की।



घटनास्थल से 2 नक्सल मृत शव प्राप्त हुए हैं जिसकी पहचान कार्यवाही की जा रही है, प्राथमिक पहचान मड़कम एर्रा, एलओएस कमांडर व एलओएस सदस्य पोडियम भीमे (महिला) के रूप में किया गया है।



साथ ही घटनास्थल से हथियार, भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन एवम नक्सल सामग्री बरामद हुई है, इलाके में गहन सर्चिंग जारी है बाद सुरक्षा बलों की वापसी के विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments