छत्तीसगढ़ : जिला दुर्ग थाना वैशाली नगर पुलिस को 8 साल बाद लूट के आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता।

छत्तीसगढ़ : जिला दुर्ग थाना वैशाली नगर पुलिस को 8 साल बाद लूट के आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता।

छत्तीसगढ़ ( दुर्ग-भिलाई ) ओम प्रकाश सिंह ।  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आवेदिका श्रीमती खमन्ना पति ए. सत्य नारायण उम्र 65 वर्ष साकिन गायत्री मंदिर के पास शुक्ला गली रामनगर भिलाई ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 25.08.2017 के प्रातः करीबन 06.00 बजे साई मंदिर के पास आटो चालक द्वारा उनके गले से सोने की चैन खीचकर कर ले गये कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी वैशाली नगर थाना सुपेला में अप० क्र0 - 744 / 17 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु हर संभव प्रयास किया गया किन्तु आरोपीगणों का पता नही चला। 



पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग के निर्देशन में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना वैशाली नगर स्टाफ द्वारा दिनांक 10.05.2023 को संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को थाना लाकर पुछताछ किया गया जो वर्ष 2017 में हुये लूट की घटना को अंजाम देना बताया। जिससे आरोपी इल्तफाक खान पिता इरफान खान उम्र 24 वर्ष साकिन रसबंधा मैदान के पास मोदहापारा रजा मस्जिद पुराना बीजेपी कार्यालय के पास थाना हापारा जिला रायपुर को दिनांक 10.05.2023 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

थाना - वैशाली नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)

अपराध कं० 744/17

धारा -  392 भादवि

नाम आरोपी - इल्तफाक खान पिता इरफान खान उम्र 24 वर्ष साकिन रसबंधा मैदान के पास मोदहापारा रजा मस्जिद पुराना बीजेपी कार्यालय के पास थाना मोदहापारा जिला रायपुर

गिरफ्तारी दिनांक -10.05.2023

Post a Comment

0 Comments