छत्तीसगढ़ : बीजापुर माओवादियों द्वारा आवापल्ली- बासागुड़ा मार्ग पर रोड के बीच में 8x8 फिट लम्बाई चौड़ाई एवं 5 फिट गहराई का Fox Hole बनाकर 2 प्लास्टिक कंटेनर में सीरीज में IED लगाये गये थे।
सुरक्षा बलों को बड़ी नुकसान पहुचाने की नीयत से लगाये गये थे IED
छत्तीसगढ़ ( बीजापुर-आवापल्ली ) ओम प्रकाश सिंह । थाना आवापल्ली, केरिपु 168 एवं 222 की टीम द्वारा आवापल्ली - बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास से आईईडी किया गया बरामद।
मौके पर केरिपु 168,222 और बीजापुर बीडीएस टीम द्वारा आईईडी को किया गया निष्क्रिय।
सुरक्षा बलो की सतर्कता एवं सुझबूझ से माओवादियों के मंसूबो को किया गया विफल।
0 Comments