छत्तीसगढ़ : आई.पी.एल.क्रिकेट सट्टा चलाने वाले के विरूध्द डोगरगढ पुलिस के द्वारा की गयी कार्यवाही-टीआई, एमन साहू ।
चेन्नई सुपर किंग्स एंव दिल्ली कैपिटल के मैच में हार जीत का दाव लगा कर ऑन लाईन सट्टा खिला रहे थे
छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के धारा 06 एवं 07 के तहत की गई कार्यवाही
मुख्य आरोपी मुलतः भिलाई का है निवासी
आरोपियो से लेनदेन संबंधी 46,33,949/रू की सट्टा पट्टी भी किया गया बरामद
आरोपीगण से नगदी रकम 50,500/रू,एवं 13 नग मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनी का व 1 नग लेपटाप, 3 हॉट स्पार्ट वाई फाई एवं 1 नग डाट पेन जप्त
कुल 6 आरोपियो को प्रज्ञागिरी के पास मुर्गी फार्म डोगरगढ़ से किया गया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव-डोंगरगढ़ ) ओम प्रकाश सिंह । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीणा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में जिले में असामाजिक तत्वो व अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाकर की जा रही है कार्यवाही।
इसी तारतम्य में दिनांक 10/05/2023 को प्रज्ञागिरी के पास मुर्गी फार्म में ऑन लाईन आईपीएल किकेट सट्टा बाहर से आये लोगो के द्वारा खिलाये जाने की सूचना मिलने पर, थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया था, मुखबीर सूचना के आधार पर मुर्गी फार्म में रेड कार्यवाही की गई, जिसमें 6 आरोपियो को चेन्नई सुपर किंग्स एंव दिल्ली कैपिटल के मैच में हार जीत का दाव लगा कर ऑन लाईन सट्टा खिलाते हुये पकडा गया।
जिनके कब्जे से नगदी रकम 50,500/रू,एवं 13 नग मोबाईल फोन विभिन्न कम्पनी का व 1 नग लेपटॉप, 3 हॉट स्पार्ट वाई-फाई व 1 नग डाट पेन को गवाहो समक्ष घटना स्थल प्रज्ञागिरी के पास मुर्गी फार्म से जप्त किया गया। आरोपियो के विरूध्द थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 261/2023 धारा 04 क जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 एवं 7 के तहत अपराध पंजीबध्द कर सभी आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
जिन्हे माननीय न्यायालय डोगरगढ़ के समक्ष ज्यूडिसियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। मुख्य आरोपीगण मुलतः भिलाई सेक्टर 5 व कैम्प 2 छावनी के है निवासी। आरोपियो के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी संबंधित थानो से ली जा रही है।
0 Comments