छत्तीसगढ़ : दुर्ग पुलिस चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला पुलिस के द्वारा लूट के फरार आरोपी को किया-गिरफ्तार।
आरोपीगण किराये का मकान देखने के बहाने मकान मालकिन से किये थे लूट।
दो सोने का चैन एवं दो नग मोबाईल लूट कर भागे थे।
अज्ञात लड़का उसके गले में पहने दो सोने के चैन एवं दो नग मोबाईल छीनकर भाग जाने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर दौरान विवेचना के मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी नितिश राजपुत को पुलिस हिरासत में लेकर गवाह के समक्ष पूछताछ कर धारा-27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम तैयार किया गया जो आरोपी द्वारा घटना दिनांक को आरोपी योगेश वाघ के साथ मिलकर दो नग मोबाईल एवं दो नग सोने का चैन लूट करना स्वीकार किये पूर्व में गिरफ्तार आरोपी योगेश वाघ पिता भास्कर वाघ उम्र 24 वर्ष साकिन सातवीं बटालियन स्टाफ क्वाटर नं.-आर/6 थाना सुपेला जिला दुर्ग से सेमसंग कीपेड मोबाईल जप्त नगदी 700/ रू. जुमला किमती 1900/ रू. पेश करने पर जप्त किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा घटना के बाद से फरार आरोपी नितीश राजपुत उर्फ चिंटू पिता रोहित राजपुत निवासी मिक्चर फैक्ट्री के पास कातुलबोर्ड से लूट के दो नग सोने का चैन वजनी करीबन दो तोला किमती 75,000/ रू. एवं एक नग रेडमी कंपनी का मोबाईल किमती 10,000/ रू. जुमला किमती 85,000/ रू. एवं अपराध के लिए प्रयुक्त पल्सर मो.सा. वाहन मो.सा. पल्सर CG 07 AN 5765 को जप्त किया गया है आरोपी का कृत्य धारा-392, 34 भादवि का पाया जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
0 Comments