छत्तीसगढ़ : पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा डबरापारा तिराहा में नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया गया।

 

_छत्तीसगढ़ : पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा डबरापारा तिराहा में नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया गया।_



_डबरापारा तिराहा ब्लैक स्पॉट क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं अपराध पर नियंत्रण हेतु बनाया गया पुलिस सहायता केन्द्र।_



_पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं डबरापारा तिराहा में बिना हेलमेट एवं बिना सिट बेल्ट लगाये वाहन चालको को नियमो का पालन करने हेतु हिदायत दी गई।_



_10 सीसीटीवी कैमरा से 24 घंटे की जावेगी निगरानी।_



छत्तीसगढ़ ( दुर्ग ) ओम प्रकाश सिंह ।  वर्तमान में डबरापारा तिराहा ब्लैक स्पॉट स्थल है जहां पर विगत 3 वर्षो 14 सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगो की मृत्यु एवं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिसमें कमी लाने एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले पर सख्त कार्यवाही करने हेतु तथा डबरापारा तिराहा पर विगत दिनों निर्माणाधीन ओवर ब्रिज कार्य में उपयोग में किये जा रहे लोहे के सामान को कुछ चोरो द्वारा चोरी किया गया था जिसे पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर दुर्ग पुलिस द्वारा कुछ घंटो में चोरो का पता कर सामान बरामद किया गया था भविष्य में ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने निर्माण एजेंसी को सीसीटीवी कैमरा लगाने, एक अस्थाई पुलिस सहायता केन्द्र का निर्माण कर 24 घंटे पुलिस की मौजूद हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में एक अस्थाई पुलिस सहायता केन्द्र एवं संपूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा निर्माण एजेंसी के द्वारा लगाया गया जिसका आज दिनांक 22 मई 2023 को पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा रिबन काटकर पुलिस सहायक केन्द्र का उद्घाटन किया गया।



आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव का स्वागत उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) राजीव शर्मा एवं डबरा पारा के पार्षद तुलसी धु्रव तथा निर्माण एजेंसी रॉयल इन्फ्रा के पीयूष के द्वारा पुष्प गुच्छ भेट किया गया



तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि डबरा पारा तिराहा में पुलिस की 24 घंटे उपस्थिति से निश्चित रूप से यहां की व्यवस्था में सुधार आयेगा और जो चोरी की समस्या उत्पन्न हो रही है वह आगे चलकर नहीं होगा तथा डबरापारा के यातायात व्यवस्था में भी निश्चित रूप से सुधार होगा यातायात पुलिस की मौजूदगी से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी और लोगो को जाम की समस्या से निजात मिलेगा।



कार्यक्रम के बाद स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा डबरापारा तिराहा में बिना हेलमेट एवं बिना सिट बेल्ट लगाये दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको को समझाईस देते हुए भविष्य में वाहन चलाते समय याताया नियमों का पालन करने हेतु हिदायत दिया गया



आज के इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अनंत साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रभात कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, क्राईम राजीव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी मनीष बन्छोर, सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, यातायात जोन प्रभारी आकाश गंगा अनीष सारथी, यातायात जोन प्रभारी भिलाई 3 बोधीराम घिरहे, थाना प्रभारी छावनी नवीमोनिका पाण्डेय, थाना प्रभारी खुर्सीपार वीरेन्द्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी भिलाई 3 मनीष शर्मा, डबरा पारा के पार्षद तुलसी धु्रव एवं डबरा पारा के मितानि समूह, ट्रांसपोर्ट नगर के ट्रांसपोर्टर तथा यातायात व थाने बल उपस्थित रहें



Post a Comment

0 Comments