छत्तीसगढ़ : दुर्ग थाना भिलाई भट्टी परिसर से लोहा चोरी करने वाले आरोपी किए गए गिरफ्तार। आरोपियों द्वारा लोहा चोरी करने हेतु पीकप वाहन का किया गया था उपयोग। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए लोहा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन किया गया जप्त।

छत्तीसगढ़ : दुर्ग थाना भिलाई भट्टी परिसर से लोहा चोरी करने वाले आरोपी किए गए गिरफ्तार।

आरोपियों द्वारा लोहा चोरी करने हेतु पीकप वाहन का किया गया था उपयोग।

आरोपियों के कब्जे से चोरी गए लोहा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन किया गया जप्त।




छत्तीसगढ़ ( दुर्ग ) ओम प्रकाश सिंह ।   पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा (भा.पु.से.) के थाना क्षेत्रांतर्गत में चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, थाना भिलाई भट्टी परिसर में पीछे की ओर दक्षिण पूर्व दिशा की विभिन्न अपराधों में जप्त लोहा का टुकड़ा, हैमर, प्लेट रखा हुआ था, उक्त जप्तशुदा लोहा का टुकड़ा, हैमर, प्लेट को किसी अज्ञात चोर के द्वारा दिनांक 22,23/05/2023 के दरम्यानी रात में चोरी कर ले गया था, जिस संबंध में प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल आस-पास के क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग की मदद से पता तलाश किया जा रहा था कि जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुयी कि बैकुण्ठ धाम क्षेत्र भिलाई में एक पीकप वाहन में 2 व्यक्तियों द्वारा लोहे के सामान को बेचने हेतु ग्राहक की तलाश किया जा रहा है, उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पीकप वाहन एवं सहित 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे नाम पूछने पर अपना नाम विजय चन्द्राकर पिता स्व. रमेश चन्द्राकर पता केम्प 2 श्याम नगर, यादव मोहल्ला एवं लीलेश कुमार दास पिता अंकल्हा दास पता केम्प 2, शारदा पारा, भैरव बस्ती, नंदा किराना स्टोर्स के पास भिलाई के निवासी होना बताये जिनके द्वारा दिनांक 22,23/05/2023 के दरम्यानी रात में अपने वाहन पीकप के माध्यम से थाना भिलाई भट्टी परिसर के पीछे में रखे लोहा का टुकड़ा, हैमर, प्लेट को चोरी करना बतायें। आरोपियों के निशोदही पर उक्त संपत्ती एवं घटना में प्रयुक्त पीकप वाहन को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम साहू, आरक्षक डिकेश बंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही

अपराध क्रं.व धारा
59/2023 धारा 457,380,34 भादवि०


नाम आरोपी

(1) विजय चन्द्राकर पिता स्व. रमेश चन्द्राकर पता केम्प 2 श्याम नगर, यादव मोहल्ला थाना छावनी जिला दुर्ग



(2) लीलेश कुमार दास पिता अंकल्हा दास पता केम्प2, शारदा पारा, भैरव बस्ती, नंदा किराना स्टोर्स के पास भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग एवं अन्य



जप्त संपत्ती - लोहा का टुकड़ा, हैमर, प्लेट पुरानी वजनी करीबन 2 टन किमती करीबन 60,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त
वाहन बोलरो पीकप क्रंमाक सीजी 07 बीएस बीएस 3058 किमती करीबन 2,00,000/- रूपये।






Post a Comment

0 Comments