छत्तीसगढ़ : दुर्ग पुलिस आरक्षक पर हमला करने वाले फरार आरोपी को थाना वैशाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : दुर्ग पुलिस आरक्षक पर हमला करने वाले फरार आरोपी को थाना वैशाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।



छत्तीसगढ़ ( दुर्ग-भिलाई ) ओम प्रकाश सिंह ।  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.01.2023 को थाना वैशाली
नगर में पदस्थ आरक्षक 1585 भागवत साहू अम्बेडकर चौक में वाहन चेकिंग ड्यूटी पर तैनात था इसी दरम्यानी अज्ञात कार चालक द्वारा जानबुझ कर ठोकर मारकर आरक्षक भागवत प्रसाद साहू के उपर वाहन को चढ़ा दिया जिससे उसके पैर में फैक्चर हो गया। आरक्षक भागवत साहू उपचार हेतु 2 माह बी एम शाह हास्पिटल में भर्ती था। आरक्षक भागवत साहू की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 13 / 2023 धारा 186, 353, 333, 279 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये।




पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव व नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर जिला दुर्ग के निर्देशन में टीम गठित कर लगातार अज्ञात कार चालक की पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 25.05.2023 को आरोपी के संबंध में पता चलने पर आरोपी वाहन चालक विक्की साहनी उर्फ चटाई पिता रामचन्द्र साहनी उम्र उम्र 30 वर्ष साकिन नेहरू भवन किट्टी बुकडिपो के पीछे सुपेला भिलाई को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में सउनि० केसेन्द्र सिंह चौहान, प्र०आर० 1389 राजु सिंह, आरक्षक 119 अजय गहलोत, आरक्षक 344 विरेन्द्र यादव, आरक्षक 1566 आवेश सिद्धिकी, आरक्षक 706 दिनेश जयसवाल, आरक्षक 954 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 550 सुरेश यादव की सराहनीय भुमिका रही





Post a Comment

0 Comments