छत्तीसगढ़ : कांकेर आत्माराम नेवेन्द्र सहायक उप निरीक्षक के सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में विदाई दी गई।
छत्तीसगढ़ ( उत्तर बस्तर कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह । आत्माराम नेवेन्द्र सहायक उप निरीक्षक जिला कांकेर में पदस्थ का आज दिनांक 31.05.2023 को लगभग 34 वर्ष की लम्बी सेवा अवधि उपरांत सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष कांकेर में विदाई दी गई।
आत्माराम नेवेन्द्र दिनांक 11.09.1989 को आरक्षक के पद पर जिला दन्तेवाड़ा में नियुक्त होकर दिनांक 11.09.1989 से 02.05.2097 तक जिला दन्तेवाड़ा, दिनांक 08.05.1997 से 04.11.1999 तक जिला जगदलपुर एवं दिनांक 04.11.1999 से अब तक जिला कांकेर के नक्सल प्रभावित थाना आमाबेड़ा,दुर्गूकोंदल,लोहत्तर,बड़गांव के साथ ही थाना भानुप्रतापपुर,नरहरपुर, चारामा,कांकेर एवं चौकी कच्चे,दुधावा, रक्षित केन्द्र कांकेर में अपनी सेवायें दी।
दिनांक 26.02.2006 को आरक्षक से प्रधान आरक्षक एवं दिनांक 05.04.2015 को प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। इस अवसर पर दिव्यांग पटेल (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा सहायक उप निरीक्षक आत्माराम नेवेन्द्र के सेवाकाल पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा किये गये।
कार्यो की सराहना की गई एवं सेवानिवृत्त पश्चात अपने अनुभव का लाभ समाज को देने प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये आत्माराम नेवेन्द्र को प्रतीक चिन्ह,शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments