छत्तीसगढ़ : रेल्वे स्टेशन परिसर जगदलपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शनकर अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री भारत सरकार के नाम से स्टेशन अधीक्षक जगदलपुर रेल्वे जगदलपुर को ज्ञापन सौंपी गई।
जगदलपुर रेल सुविधा विस्तार को लेकर " बस्तर रेल आंदोलन " एक दिवसीय महाबंद के निर्णय बाबत्।
बस्तर संभाग में रेल विस्तार और विकास के लिए 9 बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर रेल आंदोलन के बैनर तले विगत दो वर्षों से विभिन्न संघ-संघठन बस्तर में रेल सुविधा विस्तार के लिए आंदोलन, धरना प्रदर्शन, पदयात्रा।
( 1 ) दिनांक 31.03.2022 बस्तर रेल आंदोलन जगदलपुर द्वारा अश्विनी वैष्णव केन्द्रीय रेलमंत्री भारत सरकार को विगत 56 वर्षो से बस्तरवासियों की मांग दल्लीराजहरा–जगदलपुर रेल लाईन की मांग पूर्ण ना करने के विरोध में 173 कि.मी. पदयात्रा करने बाबत् पत्र प्रेषित।
( 2 ) दल्लीराजहरा - जगदलपुर रेललाईन की मांग हेतु रेल आंदोलन दिनांक 3 अप्रैल 2022 से 12 अप्रैल 2022 अंतागढ़ से जगदलपुर तक पदयात्रा एंव नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा गया।
( 3 ) दिनांक 21.04.2022 नरेन्द्र मोदी जी, प्रधानमंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय रेलमंत्री भारत सरकार को बस्तर संभाग में रेल सुविधा विस्तार हेतु पुनः आग्रह पत्र प्रेषित की गई, एंव पद्मश्री धर्मपाल सैनी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री, व रेलमंत्री को पुरे आंदोलन के विस्तृत दस्तावेज भेजे गये।
( 4 ) दिनांक 22.04.2022 को अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री भारत सरकार मलकानगिरी (उड़ीसा) प्रवास के दौरान चेम्बर प्रतिनिधि मंडल भेंट कर बस्तर संभाग में रेल विस्तार और विकास के लिए 9 बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा।
( 6 ) दिनांक 26.11.2022 को जगदलपुर रावघाट रेललाईन के कार्य को प्रारंभ करने की मांग हेतु रेल्वे स्टेशन परिसर जगदलपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री भारत सरकार के नाम से स्टेशन अधीक्षक जगदलपुर रेल्वे जगदलपुर को ज्ञापन सौंपी गई।
( 7 ) दिनांक 12.12.2022 को DRM अनूप सतपथी, पूर्व तट रेल्वे विशाखापट्नम जगदलपुर प्रवास के दौरान चेम्वर प्रतिनिधि गड़ल सौजन्य भेंट कर अश्विनी वैष्णव रेलमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को रावघाट - जगदलपुर लम्बित रेलमार्ग पर प्रत्यक्ष चर्चा हेतु समय देने वावत् ज्ञापन सौंपी गई।
( 8 ) दिनांक 7.12.2022 को नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री व अश्विनी वैष्णव, रेलमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को दल्लीराजहरा - जगदलपुर रेललाईन दशकों से लम्बित रेल मार्ग पर चर्चा समय देने वावत् ज्ञापन सौंपी गई।
( 9 ) 12 दिनांक 10.01.2023 को भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर दशकों से बस्तर को रायपुर रेलमार्ग से जोड़ने हेतु लम्वित रेलमार्ग पर चर्चा करने हेतु चेम्बर प्रतिनिधि मंडल सौजन्य भेंट हेतु रायपुर प्रवास कर ज्ञापन सौंपी गई।
अतः इस तथ्य को ध्यान में रखते रखते हुए रेल प्रशासन को बस्तर महाबंद की सूचना दी जा रही है और रेल प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द रावघाट से जगदलपुर रेल लाइन को शीघ्र आरंभ किया जाय अन्यथा आगामी समय में आंदोलन और उग्र होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन एंव रेल प्रशासन की होगी।
सूचनार्थ प्रतिलिपि :- DRM पूर्व तट रेल्वे विशाखापट्नम के नाम दिया गया।
0 Comments