छत्तीसगढ़ : दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर कसा शिकंजा।

छत्तीसगढ़ : दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर कसा शिकंजा।

आरोपियों के कब्जे से तकरीबन 8.380 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कीमती करीबन 18500/- रूपये किया गया जप्त।

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं एसीसीयू एवं थाना छावनी टीम की कार्यवाही।

दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में नशे का करोबार करने वाले 1 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर लगातार की जायेगी कार्यवाही।

आरोपियान :-

1. रूपेश कुमार मेश्राम पिता स्व राजेश मेश्राम, निवासी संतराबाड़ी शिवम मॉल के पीछे, दुर्ग (छ0ग0)

जप्त मादक पदार्थ व बिक्री रकम :-
तकरीबन 8.380 ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कीमती 18,500 रूपये।

छत्तीसगढ़ ( दुर्ग ) ओम प्रकाश सिंह ।  जिले में नशे के कारोबारियों एवं अवैध कारोबार पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक, दुर्ग अभिषेक पल्लव ( भा. पु. से.) के निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव (रा.पु. से.), नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी आशीष बन्छोर ( रा. पु. से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक, (क्राईम ) राजीव शर्मा (रा.पु. से.) के मार्गदर्शन में एवं निरीक्षक संतोष मिश्रा प्रभारी एसीसीयू के नेतृत्व में नशे के कारोबारियो की जानकारी एकत्र कर्यावाही हेतु एक विशेष टीम गठित कर संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही थी।




इसी दौरान दिनांक 14.05.2023 के रात्रि 10.10 बजे सी मार्ट, के बगल में प्रोजेक्ट आटो मोबाईल के टूटे हुये मकान के एक व्यक्ति जो हरा रंग का शर्ट, सफेद जींस पहना एवं फ्रेंच कट दाडी रखा जो अपने पास रखे मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेच रहा है की सूचना सूत्रों से प्राप्त होने पर एसीसीयू एवं थाना छावनी की संयुक्त टीम द्वारा थाना छावनी क्षेत्र में सी मार्ट, के बगल में प्रोजेक्ट आटो मोबाईल के टूटे हुये मकान के पास हरा रंग का शर्ट, सफेद जींस पहने एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम रूपेश कुमार मेश्राम पिता स्व राजेश मेश्राम, निवासी संतराबाड़ी शिवम मॉल के पीछे, दुर्ग छ0ग0 बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके जींस पैंट की दाहिने जेब से 38 पुडिया एवं बांये जेब से 36 पुडिया नशीली मादक पदार्थ जैसा मिला जिसे खोलकर देखने पर ब्राउन शुगर जैसे
पाउडर ब्राउन कलर का मिला जिसे गवाहो के समक्ष जप्त किया गया आरोपी द्वारा अपने अपने आर्थिक लाभ के लिये अवैध रूप से बिक्री करना स्वीकार करने एवं जप्त मादक पदार्थ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने से आरोपी के विरूद्ध थाना छावनी में अपराध क्रमांक 203/2023 धारा 22, 27 (ए) व 8 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही।

उक्त कर्यावाही में थाना छावनी से उनि नरेश सार्वा, सउनि उदय शंकर झा एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. सत्येन्द्र मंढरिया, नितीन सिंह, रिंकु सोनी, भावेश पटेल, अरविंद मिश्रा, अमित दुबे एवं की भूमिका सराहनीय रही

Post a Comment

0 Comments