छत्तीसगढ़ : दुर्ग कोलस्टोन बाथ एण्ड स्पा प्रा.लि. कंपनी मे फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर 1 करोड 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को भिलाई नगर पुलिस ने किया- गिरफ्तार।
आरोपी अनिल कुमार आहुजा , अमित आहुजा एवं अमित नेगी कि थाना भिलाई नगर एवं एसीसीयु. की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये नई दिल्ली से किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ ( दुर्ग ) ओम प्रकाश सिंह । जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा भा.पु.से. के द्वारा जिले में आर्थिक अपराधो एवं धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर सतत निगरानी रखकर त्वरित कार्यवाही करने के लिए दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल अशोक राखेचा भापुसे. के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में थाना भिलाई नगर की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही किया गया।
प्रार्थी जगप्रीत सिंह पिता एच.एस. लुथरा उम्र 45 वर्ष पता कादम्बरी नगर दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.) द्वारा दिनांक 26.05.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.03.2018 से आज दिनांक 26.05.2023 के मध्य आरोपी कोलस्टोन बाथ एण्ड स्पा प्रा.लि. कंपनी नई दिल्ली के मालिक अमित आहुजा, अनिल आहुजा, बबिता दिव्या उर्फ बबिता कपिला एवं अमित नेगी के द्वारा प्रार्थी को बाथ टब और सेनेटरी सामान का डीलरशीप दिलाने के नाम पर अनुज्ञा अनुबंध कराकर अनुज्ञा अनुबंध के शर्तो का पालन नहीं करके 16082310 रुपये की ठगी किये है।
जिसकी रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्र. 293/2023 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी के पतासजी हेतु थाना भिलाई नगर / एसीसीयु. से पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुयी थी जहां से आरोपी अनिल कुमार आहुजा, अमित आहुजा एवं अमित नेगी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे उनि. मुकेश सोरी, एसीसीयु. की टीम से अनुप शर्मा, मोह. शमीम, राजेश सिंह, अमित वर्मा की भुमिका महत्वपूर्ण रही।
0 Comments