छत्तीसगढ़ : जिला सुकमा के ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा समेत करीब 15 लोगों को नक्सलियों ने किया अगवा। बीती रात नक्सलियों द्वारा ताड़मेटला स्थित घर सें ही अगवा करने की खबर। अगवा उप सरपंच के लिए आज नक्सलियों द्वारा जनअदालत लगाए जाने की खबर। उप सरपंच माड़वी गंगा की सकुशल रिहाई को लेकर कई समाज आए सामने। नक्सलियों से सामाजिक संगठनों ने सकुशल रिहा करने की माँग की।

छत्तीसगढ़ : जिला सुकमा के ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा समेत करीब 15 लोगों को नक्सलियों ने किया अगवा।

बीती रात नक्सलियों द्वारा ताड़मेटला स्थित घर सें ही अगवा करने की खबर।

अगवा उप सरपंच के लिए आज नक्सलियों द्वारा जनअदालत लगाए जाने की खबर।

उप सरपंच माड़वी गंगा की सकुशल रिहाई को लेकर कई समाज आए सामने।

नक्सलियों से सामाजिक संगठनों ने सकुशल रिहा करने की माँग की।





छत्तीसगढ़ 👉 ब्रेकिंग न्यूज़ ( सुकमा-ताड़मेटला ) ओम प्रकाश सिंह । ताड़मेटला के उप सरपंच माड़वी गंगा समेत करीब 15 लोगों को नक्सलियों द्वारा अगवाह करने की खबर।



बीते 10 दिनों से सभी ग्रामीण नक्सलियों के चंगुल में। अपहृत ग्रामीणों में स्कूली बच्चे भी शामिल। ग्रामीणों की सकुशल रिहाई के लिए आदिवासी समाज आया सामने। नक्सलियों से की अपील।



आदिवासी समाज से वेकू हूंगा, रामदेव बघेल, हिरमा सोढ़ी, कवासी जोगा, लीना आयामी और सोमनाथ सोढ़ी ने रिहाई की अपील की है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासन- प्रशासन ने अधिकारिक पुष्टि नहीं किया है।






Post a Comment

0 Comments