छत्तीसगढ़ : कांकेर आरोपी द्वारा नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर डरा धमकाकर जबरदस्ती किया बलात्कार एवं किसी को बताने पर दिया जान से मारने की धमकी, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया- जेल। नाम आरोपी - कौशल यदु पिता राजकुमार यदु उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बैजनपुरी थाना कोरर जिला उ0 बo कांकेर (छ0ग0)

छत्तीसगढ़ : कांकेर आरोपी द्वारा नाबालिक लड़की को शादी का प्रलोभन देकर डरा धमकाकर जबरदस्ती किया बलात्कार एवं किसी को बताने पर दिया जान से मारने की धमकी, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया- जेल।

नाम आरोपी -

कौशल यदु पिता राजकुमार यदु उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बैजनपुरी थाना कोरर जिला उ0 बo कांकेर (छ0ग0)



छत्तीसगढ़ ( उत्तर बस्तर कांकेर ) ओम प्रकाश सिंह ।  दिनांक 05.06.2023 को प्रार्थी द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, उनकी नाबालिक पुत्री को ग्राम बैजनपुरी निवासी कौशल यदु के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर डरा धमकाकर उनके साथ लगातार कई बार अलग अलग समय में जबरदस्ती बलात्कार किया गया है एवं उक्त घटना के बारे में किसी को बताने
पर जान से मारने की धमकी की लिखित आवेदन पर थाना कोरर में अपराध क्रमांक 33/2023 धारा 366, 376, 376(2)(ढ), 506, भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 



जिस पर नाबालिक बालिका संबंधी अपराध घटित होने से मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) सर के द्वारा तत्परता पूर्वक एवं तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर तथा अति. पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक चाणक्य नाग के नेतृत्व में उप निरीक्षक अखिलेश धीवर व थाना कोरर स्टॉफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना हुआ था।



जिसे पता करने पर आरोपी में कौशल यदु पिता राजकुमार यदु उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बैजनपुरी थाना कोरर जिला कांकेर छ.ग. अपने सकुनत में उपस्थित मिला जिसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया जिसे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया व पीडिता एवं आरोपी का मेडिकल मुलाहिजा पश्चात् आरोपी के खिलाफ अपराध घटित होना पाये जाने व अपराध करना कबूल करने पर आरोपी को धारा 366, 376, 376(2)(ढ), 506, भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत दिनांक 06.06.2023 को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया जहां आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया।



सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक चाणक्य नाग, उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, सहायक उप निरीक्षक मनोज जैन, 138 लकेश रावटे आर. 1000 मनोज साहू 1100 श्रवण ठाकुर 735 राजकुमार यादव, म.आर. 1239 ममता टांडिया, 957 सविता नाग एवं थाना के अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा




Post a Comment

0 Comments