छत्तीसगढ़ : अवैध गाँजा तस्करी पर थाना दरभा पुलिस की कार्यवाही। मलकानगिरी उडीसा से किकिरपाल पुसपाल के रास्ते जगदलपुर ले जाकर गाँजा को खपाने की योजना। एक ग्रे रंग का हिरो स्पलेंडर प्रो कमांक सीजी 18 के 3877 से 10.800 किलोग्राम गाँजा किया बरामद ( किमती 54000 रूपये )। नाम आरोपीगण :- 1. मनधर बघेल पिता रामसिंग बघेल उम्र 30 वर्ष जाति कलार निवासी किकिरपाल थाना पुसपाल जिला सुकमा छ.ग.। 2. लछिन्दर नाग पिता हिराधर नाग उम्र 30 वर्ष जाति कलार निवासी कस्तुरी थाना सुकमा हाल नेंगानार थाना दरभा जिला बस्तर छ.ग.

छत्तीसगढ़ : अवैध गाँजा तस्करी पर थाना दरभा पुलिस की कार्यवाही।

मलकानगिरी उडीसा से किकिरपाल पुसपाल के रास्ते जगदलपुर ले जाकर गाँजा को खपाने की योजना।

एक ग्रे रंग का हिरो स्पलेंडर प्रो कमांक सीजी 18 के 3877 से 10.800 किलोग्राम गाँजा किया बरामद ( किमती 54000 रूपये )।

नाम आरोपीगण :-

1. मनधर बघेल पिता रामसिंग बघेल उम्र 30 वर्ष जाति कलार निवासी किकिरपाल थाना पुसपाल जिला सुकमा छ.ग.।

2. लछिन्दर नाग पिता हिराधर नाग उम्र 30 वर्ष जाति कलार निवासी कस्तुरी थाना सुकमा हाल नेंगानार थाना दरभा जिला बस्तर छ.ग.




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-दरभा ) ओम प्रकाश सिंह ।  उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज अवैध गांजा तस्करों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है ज्ञात हो की थाना दरभा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक ग्रे रंग का हिरो स्पलेंडर प्रो कमांक सीजी 18 के 3877 में दो व्यक्ति द्वारा गांजा परिवहन कर रहे है।
गॉजा परिवहन करने की मुखबीर सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्ग दर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय
अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चन्द्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दरभा शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतू टीम गठित कर रवाना किया गया था। 



उक्त टीम के द्वारा कामानार नाका के पास एनएच 30 पर नाकाबंदी कर एक ग्रे रंग का हिरो स्पलेंडर प्रो कमांक सीजी 18 के 3877 को पकड़ा गया एवं आरोपियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. मनधर बघेल पिता रामसिंग बघेल उम्र 30 वर्ष जाति कलार निवासी किकिरपाल थाना पुसपाल जिला सुकमा छ.ग. 2. लछिन्दर नाग पिता हिराधर नाग उम्र 30 वर्ष जाति कलार निवासी कस्तुरी थाना सुकमा हाल नेंगानार थाना दरभा जिला बस्तर छ.ग. का रहना बताया व अपने मोटर सायकल में एक जूट बोरी में मादक पदार्थ गॉजा रखा होना बताये जो उक्त मादक पदार्थ गॉजा को मलकानगिरी उडीसा से किकिरपाल पुसपाल के रास्ते जगदलपुर में लेजाकर बिकी करना बताया। जिनके कब्जे से मादक पदार्थ गाँजा 10.800 किलोग्राम बरामद कर जप्ती किया गया है। आरोपियों का कृत्य धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।

महत्वपूर्ण भुमिका अदा करने वाले पुलिस अधि० / कर्म०

1. निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा
2. सउनि अनिल कुलदीप
3. प्र०आर० 492 बुदरू बघेल
4. प्र0आर0 642 अनिल कन्नौजे
5.आर0 1076 रमेश मरकाम





Post a Comment

0 Comments