छत्तीसगढ़ : थाना बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध देशी महंआ शराब 22 लीटर कीमती 4400/- एवं 12 लीटर कीमती 2400/- रूपये जुमला 34 लीटर देशी महुआ शराब जुमला कीमती 6800/- रूपये के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

छत्तीसगढ़ : थाना बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध देशी महंआ शराब 22 लीटर कीमती 4400/- एवं 12 लीटर कीमती 2400/- रूपये जुमला 34 लीटर देशी महुआ शराब जुमला कीमती 6800/- रूपये के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

छत्तीसगढ़ (बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। 



जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति चेकदार फुलशर्ट एवं लुंगी पहना हाथ में प्लास्टिक थैला प्लास्टिक जरकीन मे देशी हाथ भटटी महुआ शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहा है एवं एक अन्य व्यक्ति नीला लाल लुंगी एवं सफेद हरा पटटी टी शर्ट पहना 2 नग प्लास्टिक झोला में 2 नग जरकीन में देशी हाथ भटटी का बना हुआ महुआ शराब बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। 



सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लामनी रोड हनुमान मंदिर के किनारे रोड जगदलपुर की ओर हमराह स्टाफ के रवाना हुआ था उक्त टीम के द्वारा मुखबिर के द्वारा बताये स्थान में पहुंचकर देखे तो मुखबिर के बताये हुलिया के दो व्यक्ति मिले जो पुलिस को देखकर सहम गये और इधर उधर भागने का प्रयास किये जिसे बोधघाट पुलिस द्वारा पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम (1) चैतुराम कवासी पिता स्व. आयतु राम कवासी उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया निवासी ग्राम किलेपाल पाण्डुपारा थाना कोडेनार जिला बस्तर (छ. ग.) (2) दशरथ बघेल पिता सोमारू बघेल उम्र 52 वर्ष जाति भतरा साकिन दंतेश्वरी वार्ड सेठिया गली बैलाबाजारपारा जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.) बताये जिनके कब्जे से जुमला 34 लीटर कीमती 6800/- रूपये देशी हाथ भटटी का बना हुआ। 



महुआ शराब जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण के आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

मुख्य भूमिका:- निरीक्षक दिलबाग सिंह थाना प्रभारी बोधघाट, उनि गुनेश्वरी नरेटी, महिला प्रधान आरक्षक 635 सोनामनी, प्रधान आरक्षक 662 लवण पानीग्राही, आरक्षक 1312 रामकुमार महंती, आरक्षक चालक 870 मानकू कोर्राम, नारायण, महिला आरक्षक 897 सुरेखा मरकाम,सउनि सतीश यादव, प्रधान आरक्षक 662 लवण पानीग्राही एवं बस्तर फाईटर के आरक्षक





Post a Comment

0 Comments