छत्तीसगढ़ : महाराष्ट्र के रहने वाले चोरी के आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने चंद घण्टो में किया- गिरफ्तार। सुबह-सुबह चोरी करने के लिए घर में घुसा था आरोपी। आरोपी किसी बड़ी घटना को दे सकता था अंजाम। प्रार्थी के द्वारा देखे जाने पर मोबाईल लेकर घर से हो गया था फरार। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया जेल। नाम आरोपी :- मंगेश पेन्दाम पिता विजय पेन्दाम उम्र 22 साल साकिन चोपा थाना गोरेगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र।

छत्तीसगढ़  :  महाराष्ट्र के रहने वाले चोरी के आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने चंद घण्टो में किया- गिरफ्तार।

सुबह-सुबह चोरी करने के लिए घर में घुसा था आरोपी।

आरोपी किसी बड़ी घटना को दे सकता था अंजाम।

प्रार्थी के द्वारा देखे जाने पर मोबाईल लेकर घर से हो गया था फरार।

आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया जेल।

नाम आरोपी :- मंगेश पेन्दाम पिता विजय पेन्दाम उम्र 22 साल साकिन चोपा थाना गोरेगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र।



छत्तीसगढ़ ( राजनांदगाँव-डोंगरगढ़ ) ओम प्रकाश सिंह ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में लगातार अपराधिक तत्वो पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू को सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति जो घर में घुसकर चोरी कर भाग रहा था कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर आरोपी को पकड़ा गया।




     दिनांक 08.06.23 को प्रार्थी राजेश उजवने पिता स्व० सत्यनारायण उजवने उम्र 52 साल साकिन भगतसिंह चौक वार्ड नं. 19 डोंरगगढ द्वारा दिनांक 08.06.23 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 08.06.23 को प्रातः उठकर सामने का दरवाजे का सांकल को काम करने वाली बाई आयेगी कहकर खोलकर, नहाने बाथरूम चला गया था, सुबह 07/30 बजे पूजा करने, पूजा कमरे में जा रहा था तभी एक व्यक्ति कमरे में रखे विवो कंपनी वाय 12 मोबाईल को चोरी कर भाग रहा था। 



जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 352/23 धारा 454, 380 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण के गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रार्थी व आसपास के लोगो के मदद से आरोपी मंगेश पेन्दाम पिता विजय पेन्दाम उम्र 22 साल साकिन चोपा थाना गोरेगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र को हाई स्कुल डोंगरगढ़ के सामने से पकड़ा गया। जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से 1 नग विवो कंपनी वाय 12 मोबाईल व एक नग पेंचिंस को जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत् दिनांक 08.06.23 को गिरफ्तार कर ज्यु० रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका :-

सउनि रामकृष्ण अनंत, प्र0आर0 परमेश्वर यादव, महादेव साहू, आरक्षक लक्ष्मी ठाकुर, रोहित सिंह, मनोज हरमुख, मिलाप बरेठ की भूमिका सराहनीय रही






Post a Comment

0 Comments