ओडिशा : बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत : रेल मंत्री और CM पटनायक पहुंचे घटनास्थल…!
हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए :-
हावड़ा : 033 - 26382217
खड़कपुर : 8972073925 , 9332392339
बालासोर : 8249591559 , 7978418322
कोलकाता शालीमार : 9903370746
प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम नंबर - 6282262286 जारी किये, ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खबर लिखे जाने तक मरने वालों की संख्या 280 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सबसे बड़ी खबर है कि बालासोर रेल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी विशेष बैठक बुलाई है। वह हादसे के ताजा हालात पर चर्चा करेंगे।
NDRF की 7 और ODRAF की 5 टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी: चीफ सेक्रेटरी
अब तक 42 ट्रेनें रद्द, 38 का रूट बदला गया
इस ट्रेन हादसे के बाद अब तक 42 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। वहीं, 38 के रूट बदले गए हैं। आपको बता दें कि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी कैंसल किया गया है। कुछ को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
ओडिशा के CM नवीन पटनायक भी घटनास्थल पर पहुंचे, स्थिति का लिया जायजा
ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की जान चली गई है। मौत का आंकड़ा अभी बढ़ने की संभावना है। इस बीच स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अव्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
हादसे का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
0 Comments