ओडिशा : बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत : रेल मंत्री और CM पटनायक पहुंचे घटनास्थल…!

 

ओडिशा : बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत : रेल मंत्री और CM पटनायक पहुंचे घटनास्थल…!

    हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए :- 

हावड़ा : 033 - 26382217

खड़कपुर : 8972073925 , 9332392339

बालासोर : 8249591559 , 7978418322

कोलकाता शालीमार : 9903370746


ओडिशा ( बालासोर ) ओम प्रकाश सिंह । ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के 6 से 7 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरी ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन से टकरा गए। हादसे में अब तक 280 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा शाम 7 बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन घटना स्थल पर रवाना किए गए हैं। हादसे के बाद तेजी से बचाव कार्य चलाते हुए 300 यात्रियों को निकाला जा चुका है।



प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम नंबर - 6282262286 जारी किये, ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खबर लिखे जाने तक मरने वालों की संख्या 280 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच सबसे बड़ी खबर है कि बालासोर रेल हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी विशेष बैठक बुलाई है। वह हादसे के ताजा हालात पर चर्चा करेंगे।


NDRF की 7 और ODRAF की 5 टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी: चीफ सेक्रेटरी


ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि शिनाख्त किए गए शवों को या तो उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा है या पोस्टमॉर्टम के बाद उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि NDRF की 7, ODRAF की 5 और दमकल विभाग की 24 टीमें स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
 


अब तक 42 ट्रेनें रद्द, 38 का रूट बदला गया


इस ट्रेन हादसे के बाद अब तक 42 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। वहीं, 38 के रूट बदले गए हैं। आपको बता दें कि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी कैंसल किया गया है। कुछ को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।


ओडिशा के CM नवीन पटनायक भी घटनास्थल पर पहुंचे, स्थिति का लिया जायजा


ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की जान चली गई है। मौत का आंकड़ा अभी बढ़ने की संभावना है। इस बीच स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अव्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंचे हैं। 


हादसे का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव


ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे हैं। आपको बता दें कि इस हादसे में अब तक 280 यात्रियों की मौत हो चुकी है। वहीं, 900 से अधिक लोग घायल हैं। राहत और बचाव कार्य जारी हैं। 






Post a Comment

0 Comments