छत्तीसगढ़ : गीदम-बीजापुर रोड़ में एम.सी.पी. कार्यवाही के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों नक्सली सहयोगी। ● नक्सली सहयोगी हुए दन्तेवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में ● दन्तेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों को सामान सप्लाई करने 3 नक्सली सहयोगियों को किया गिरफ्तार ● माड़ डिवीजन मिलिट्री कमाण्ड इन चीफ DVCM मल्लेश ने 2000-2000 रूपये के 100 नोट कुल दो लाख रूपये देकर नई मोटर सायकल एवं अन्य नक्सली सामग्री मंगवाया था ● गिरफ्तार नक्सली सहयोगी बलराम तामो निवासी ताकीलोड, भैरमगढ़ पूर्व में भी नक्सल मामले में जेल जा चुका है

छत्तीसगढ़ : गीदम-बीजापुर रोड़ में एम.सी.पी. कार्यवाही के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों नक्सली सहयोगी।

● नक्सली सहयोगी हुए दन्तेवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में

● दन्तेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों को सामान सप्लाई करने 3 नक्सली सहयोगियों को किया गिरफ्तार

● माड़ डिवीजन मिलिट्री कमाण्ड इन चीफ DVCM  मल्लेश ने 2000-2000 रूपये के 100 नोट कुल दो लाख रूपये देकर नई मोटर सायकल एवं अन्य नक्सली सामग्री मंगवाया था

● गिरफ्तार नक्सली सहयोगी बलराम तामो निवासी ताकीलोड, भैरमगढ़ पूर्व में भी नक्सल मामले में जेल जा चुका है



छत्तीसगढ़ ( दन्तेवाड़ा- गीदम ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस को असूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों द्वारा प्रतिवर्ष दिनांक 28 जुलाई से 03 अगस्त तक मनाये जाने वाले शहीद सप्ताह के पूर्व नक्सली मल्लेश द्वारा उनके सहयोगी को दन्तेवाड़ा/ गीदम भेजा जाकर एक नई मोटर सायकल एवं अन्य आवश्यक सामान खरीदकर दिनांक 10.06.2023 को नक्सली मल्लेश तक पहॅुचाने वाले हैं। 



उक्त सूचना की तस्दीक हेतु गीदम-बीजापुर नेशनल हाईवे स्थित बी.आर.ओ. चौक कारली के पास पुलिस पार्टी द्वारा एम.सी.पी. लगाकर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी कि गीदम-बीजापुर मुख्य सड़क मार्ग में गीदम तरफ से एक काले रंग की बिना नम्बर की मोटर सायकल में तीन व्यक्ति सफेद बोरे में सामान लेकर बीजापुर की ओर जा रहे थे जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा रोकने पर मोटर सायकल को तेज भगाने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। 



जिनसे पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों द्वारा अपना नाम क्रमशः (1) विकेष उर्फ विक्की गोयल पिता स्प. प्रेमराज गोयल उम्र 40 वर्ष निवासी-हाईस्कूल रोड़ गीदम (2) बलराम तामों पिता स्व. लक्खू तामो उम्र 35 वर्ष निवासी-ताकीलोड स्कूलपारा थाना भैरमगढ़ (3) सुमित दीक्षित उर्फ छोटू पिता बरामेश्वर दीक्षित उम्र 35 वर्ष निवासी-औनसोन डेहरी थाना डेहरी जिला रोहताष बिहार हाल-पटेलपारा भैरमगढ़ का होना बताये। 



तीनों के कब्जे में रखे बिना नम्बर के मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस जिसका चेचिस नम्बर MBLHAW170P5AP5A550 इंजन नम्बर HA11EAP5A27437 में रखे सामानों की चेकिंग करने पर बोरे के अंदर विभिन्न नक्सल सामग्री मिला। 



मौके पर तीनों संदिग्धों की तलाशी लिए जाने पर विक्की गोयल के पास एक सफेद झिल्ली के अंदर एक नग नक्सलियों का भेजा हुआ पत्र जिसमें सामान खरीदने के लिए दो लाख रूपये भेजने सहित अन्य बातें लिखी गई है उक्त पत्र में लपेटा हुआ 2000-2000 रूपये के 50 नोट व शेष चिल्हर कुल रकम 100860/-एक लाख आठ सौ साठ रूपये नगद मिला। 



संदेहियों से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा बताया गया कि नक्सली मल्लेष के द्वारा 2000-2000 रूपये के 100 नोट (कुल दो लाख रूपये) देकर नया मोटर सायकल तथा सामान मंगाया गया था, उक्त दो लाख में से 94500/-चैरानबे हजार पाॅच सौ रूपये से जय-विजय आटोमोबाईल्स शो-रूम दन्तेवाड़ा से दिनांक 08.06.2023 को मोटर सायकल एवं 4640/-चार हजार छः सौ चालीस रूपये से मल्लेश द्वारा मंगाये गये आवश्यक सामान खरीदकर मल्लेश के पास पहॅुचाने के लिए ले जाना बताया तथा बाकी पैसा 100860/- एक लाख आठ सौ साठ रूपये को विक्की गोयल द्वारा अपने पास रखना बताया। 

उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध छ0ग0 जनसुरक्षा अधिनियम की धारा 08 (2), (3), (5) के तहत् कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाॅं से तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।






Post a Comment

0 Comments