छत्तीसगढ़ : आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धान उपार्जन केन्द्र छोटेबेठिया में 3722290.00 रू. का अफरा-तफीरी करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने किया- गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ : आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धान उपार्जन केन्द्र छोटेबेठिया में 3722290.00 रू. का अफरा-तफीरी करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने किया- गिरफ्तार



छत्तीसगढ़ ( कांकेर-पखंजूर ) ओम प्रकाश सिंह ।  पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेन्द्र पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर रवि कुमार कुजूर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26.06.2023 को छोटेबेठिया पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि अप.क. 06 / 23 धारा 420, 30, 409 भादवि प्रकरण के फरार आरोपी विजय राय पिता विरेन्द्र राय साकिन छोटेबेठिया बाजारपारा, दिलीप बैरागी पिता स्व.शंकर बैरागी पीव्ही 32 व सुरंजन सरकार पिता सुशील सरकार साकिन छोटेबेठिया आवासपारा अपने-अपने सकुनत में होने की सूचना पर हमराह स्टाप के उनके सकुनत पर दबिश दिया गया, उक्त आरोपीगण को हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया गया। 

जिन्हें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित धान उपार्जन केन्द्र छोटेबेठिया में हुये धान खरीदी 1724.60 क्विंटल मूल्य 3518184.01 रू. एवं बारदाना राशि 204106.00 रू. कुल राशि 3722290.00 रू. का अफरा-तफीरी करते हुये अमानत में खयानत करने पर शासन को वित्तीय अनिमितता करते हुये क्षति पहुचाने के संबंध में पूछताछ करने से अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगणों को दिनांक 26.06.2023 के 12.30, 12.40, 12.50 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।





Post a Comment

0 Comments