छत्तीसगढ़ : जगदलपुर जिला मुख्यालय 80 बटालियन सी0आर०पी०एफ० ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर जिला मुख्यालय 80 बटालियन सी0आर०पी०एफ० ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंहकेन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल की 80 वाहिनी के द्वारा दिनांक 14/06/2023 को हरजिन्द्रर सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, रेंज जगदलपुर के०रि०पुoबल की उस्थिति एवं जितेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट, 80 वाहिनी के मार्गदर्शन में 80 वीं वाहिनी के०रि०पु0बल एवं बलराम कश्यप मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, डीमरापाल, जगदलपुर के संयुक्त सहयोग से आज दिनांक 14 / 06 / 2023 का 80 वाहिनी सी०आर०पी०एफ० कैम्प, जगदलपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 



उक्त रक्तदान शिविर में वाहिनी मे अधिकारी एवं जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा रक्तदान शिविर को सफल बनाया। कमाण्डेंट जितेन्द्र कुमार ने दिनांक 14/06/2023 को रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी अधिकारीगण व जवानों को सम्बोधित करते हुये अवगत करवाये कि वैश्विक स्तर पर वर्ष 2004 से प्रतिवर्ष 14 जून को "विश्व रक्तदान दिवस" के रुप में मनाया जाता है। 



रक्तदान जरुरतमन्द लोगों को स्वस्थ रक्तदान करने की प्रथा है। रक्त मानव शरीर में जीवन का संचार करने वाला मुख्य तरल पदार्थ है। हमारा एक यूनिट रक्तदान कुल तीन जिन्दगियों को बचा सकता है। रक्तदान को लेकर बहुत सारी भ्रांतियाँ फैली है। किसी की जान बचाने के लिये लोगो को रक्तदान के प्रति जागरुक होना बहुत जरुरी है। रक्तदान एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप किसी की जान को बचा सकते है क्योंकि हमारा एक छोटा सा दान ही किसी के परिवार में खुशियों का कारण बन सकता है इसलिये रक्तदान एक महादान है।




दिनांक 14/06/2023 को 80 वीं वाहिनी, जगदलपुर में रक्तदान शिविर कार्यक्रम में वाहिनी के सभी अधिकारीगण व जवानों ने मिलकर बढ़चढ़ कर भाग लिये और रक्तदान किये ताकि आने वाले समय में यह रक्त किसी की जान बचा सके व किसी के परिवार में खुशहाली ला सके। 

उक्त रक्तदान शिविर के दौरान वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी विक्रम सिंह, सदन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० उत्पल गोगई, उप०कमा० मकसूद आलम, भीम सिंह, चिकित्सा अधिकरी डॉ० पी० वेंकट विकास, जी०एम०सी० डीमरापाल के चिकित्सा अधिकारी डॉ० स्वेता त्रिपाठी, चिकित्सा अधिकारी डॉ० गिरिश सिंह एवं अन्य कर्मी उस्थित रहे। 





Post a Comment

0 Comments